नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल एक बहुत ही मनोरंजक टूर्नामेंट होता है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ वह विदेशी खिलाड़ियों को साथ साथ खेलते देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। लंबे समय से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भारत में काफी प्रसिद्धी मिली है। सचिन के समकालीन बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी भारत में बहुत सम्मान मिला।
यही कारण है कि कैरिबियाई खिलाड़ी जी जान लगाकर आईपीएल में प्रदर्शन करते हैं। दो बार टी-20 विश्वकप जीत चुकी इस टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छे दामों पर भी लिया जाता है। नजर डालते हैं उन 5 कैरिबियाई खिलाड़ियों पर जिन पर आईपीएल में हमेशा रहती है नजर।
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का फॉर्म लंबे समय से खराब चल रहा था। कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि वह इंडीज के लिए बोझ बन गए हैं। आईपीएल में भी फ्रेंचाइजी ने उनको खिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की तरफ से खेलते थे पर पिछले दो सालों से वह पंजाब की ओर से खेलते हैं। पंजाब ने उन्हें सिर्फ उनके बेस प्राइस 20 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था। वह भी तब जब आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड (175) और सर्वाधिक छक्कों (296) का रिकॉर्ड गेल के नाम पर है। वह आईपीएल के टॉप 10 बल्लेबाजों में आठवें नंबर पर हैं। उन्होंने 113 मैचों में 40 की औसत से 4073 रन बनाए हैं।
लग रहा था कि वह इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाएंगे पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 47 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स से लंबे समय से जुडे हुए डीजे ब्रावो एक अदभुत ऑलराउंडर हैं। यह न केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी टीम के काम आते हैं। आईपीएल के 124 मैचों में वह 23 की औसत से 1383 रन बना चुके हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इतने ही मैचों में वह 140 विकेट ले चुके हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं। उम्मीद है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके ब्रावो इस बार भी हरफनमौला प्रदर्शन करेंगे।
चैंपियन्स लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कीरन आईपीएल और फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए।आईपीएल में आज भी उन्हें बेहद उम्दा ऑलराउंडर माना जाता है। वह मुंबई इंडियन्स की टीम की तरफ से खेलते हैं।
पोलार्ड ने 133 मैच में 28 की औसत से 2497 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 विकेट लिए हैं। हालांकि पिछले 9 मैचों वह मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ एक बार ही 50 रन बना चुके हैं। लेकिन फ्रैंचाइजी के लिए वह आज भी बड़ा नाम हैं।
एक और कैरिबियाई ऑलराउंडर जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट(180) से बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं।
इन्होंने 51 मैचों में 28 की औसत से 939 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी इन्होंने हाथ दिखाए हैं और अब तक 46 विकेट झटक चुके हैं। इस सीजन में पहले ही मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध सिर्फ 19 गेंदो में 49 रन बनाकर अपनी टीम को जिता दिया। इस मैच में इन्होने 2 विकेट भी झटके।
सुनील नरेयन एक ऐसे गेंदबाज है जिन्हें कभी-कभी कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम ने ओपनिंग पर भी उतारा है। इनके नाम भी एक रिकॉर्ड है। आईपीएल के गेंदबाजों में इनकी सबसे बेहतर इकॉनोमी (6.56) है।
अभी तक 99 मैच खेल चुके सुनील नरेयन ने 112 विकेट चटकाए हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वालों गेंदबाजों की फहरिस्त में इनका नाम सातवें स्थान पर आता है।