मुंबई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ है और जिस तरह से उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पुरानी रंगत में लौटे हैं, वह हैरतअंगेज है।
चोपड़ा ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी टीम है जो केवल पांच बल्लेबाजों के साथ खेल रही है, लेकिन फिर भी वह दस में से नौ बार 200 रन का स्कोर बना सकती है। इसलिए आईपीएल में अभी उसकी बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ है।
चेन्नई अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसका शीर्ष और मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शेन वाटसन, अंबाती रायुडु, सुरेश रैना, कप्तान धोनी और ड्वेन ब्रावो ने जरूरत पड़ने पर रन बनाए हैं। चोपड़ा ने कहा कि धोनी जिस तरह से पुरानी रंगत में लौटे हैं उससे वह वास्तव में हैरान हैं।
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह सुखद आश्चर्य है। अगर आप यह सवाल एक साल पहले मुझसे करते तो मैं कहता कि वे अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे हैं। वे क्रीज पर पांव जमाने में बहुत अधिक समय ले रहे थे और लग रहा था कि टी-20 प्रारूप अब उनके अनुकूल नहीं रहा।
चोपड़ा ने कहा, धोनी ने 25 साल की उम्र में जो किया वो 35 साल की उम्र में नहीं कर पा रहे थे। चोपड़ा ने कहा, लेकिन इसके बाद सब कुछ बदल गया और लग रहा है कि दूसरी बयार पहली से भी दमदार है। यह वास्तव में हैरतअंगेज है। (भाषा)