Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सैमसन के तूफानी अर्धशतक से रॉयल्स ने आरसीबी को हराया

हमें फॉलो करें सैमसन के तूफानी अर्धशतक से रॉयल्स ने आरसीबी को हराया
बेंगलुरु , रविवार, 15 अप्रैल 2018 (20:15 IST)
बेंगलुरु। संजू सैमसन की तूफानी पारी के बाद श्रेयष गोपाल की उम्दा गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 19 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


रॉयल्स ने संजू सैमसन की 45 गेंद में 10 छक्कों और दो चौकों से नाबाद 92 रन की पारी की बदौलत चार विकेट पर 217 रन बनाए। यह मौजूदा आईपीएल का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में कप्तान विराट कोहली (57) और मनदीप सिंह (25 गेंद में नाबाद 47) की पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम छह विकेट पर 198 रन ही बना सकी।

रॉयल्स की ओर से श्रेयष ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैमसन ने बेन स्टोक्स (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 और जोस बटलर (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। उन्होंने राहुल त्रिपाठी (नाबाद 14) के साथ अंतिम 10 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी की।
webdunia

सैमसन की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 88 रन बटोरने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही ब्रैंडन मैकुलम (4) का विकेट गंवा दिया जो कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (26) और कप्तान कोहली ने इसके बाद पारी को संवारा। कोहली ने धवल कुलकर्णी के ओवर में तीन चौके मारे जबकि डिकाक ने गौतम पर लगातार दो चौके जड़े। कोहली ने स्टोक्स पर दो चौकों के साथ पावर-प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 64 रन तक पहुंचाया।

डिकाक हालांकि 23 रन के स्कोर भाग्यशाली रहे जब श्रेयष गोपाल की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच टपका दिया। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाजी डार्सी शार्ट ने डिकाक को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराके कोहली के साथ उनकी 77 रन की साझेदारी का अंत किया।

श्रेयष की गेंद पर बटलर इसके बाद डिविलियर्स को स्टंप करने से चूक गए लेकिन इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में कोहली को मिडविकेट पर शार्ट के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे।
webdunia

डिविलियर्स (20) भी इसके बाद गोपाल की गेंद पर उनादकट के हाथों लपके गए जिससे आरसीबी की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई। आरसीबी को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 84 रन की दरकार थी और मनदीप तथा वाशिंगटन सुंदर (35) के बीच 56 रन की साझेदारी के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) और डार्सी शार्ट (11) की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। रहाणे ने वाशिंगटन सुंदर के पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर उमेश यादव पर भी दो चौके जड़े।

क्रिस वोक्स ने रहाणे को उमेश के हाथों कैच कराके पहले विकेट की 49 रन की साझेदारी का अंत किया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शार्ट को विकेटकीपर क्विंटन डिकाक के हाथों कैच कराके रॉयल्स को दूसरा झटका दिया।
webdunia

सैमसन और स्टोक्स ने इसके बाद पारी को संवारा। सैमसन ने कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर पर छक्के मारे। स्टोक्स ने भी खेजरोलिया की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। रॉयल्स के रनों का सैकड़ा 12वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन अगले ओवर में चहल ने स्टोक्स को बोल्ड कर दिया।

सैमसन ने पवन नेगी पर अपना तीसरा छक्का जड़ा लेकिन जोस बटलर भाग्यशाली रहे जब इसी ओवर में डिकाक ने उनका कैच छोड़ दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई। सैमसन ने वोक्स पर छक्का और एक रन के साथ 34 गेंद में मौजूदा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने भी वोक्स पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में आरसीबी कप्तान विराट कोहली को कैच दे बैठे।

अंतिम तीन ओवर में सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 18वें ओवर में खेजरोलिया पर दो छक्के जड़ने के बाद अगले ओवर में वोक्स की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे।

उन्होंने उमेश के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के जड़े जबकि त्रिपाठी ने भी इस ओवर में छक्का और चौका मारा जिससे ओवर में 27 रन बने। आरसीबी की ओर से चहल ने 22 जबकि वोक्स ने 47 रन दोकर दो-दो विकेट चटकाए। उमेश काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 20118 : गोल्ड कोस्ट को भावुक विदाई, बर्मिंघम में फिर मिलेंगे