आईपीएल-11 : राजस्थान को 6 विकेट से हराकर कोलकाता तीसरे स्थान पर पहुंचा

Webdunia
मंगलवार, 15 मई 2018 (23:29 IST)
कोलकाता। ईडन गार्डन पर कप्तान दिनेश कार्तिक के विजयी छक्के (नाबाद 41) से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल की अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। कुलदीप यादव यादव की शानदार गेंदबाजी (4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट) के आगे राजस्थान की टीम 19 ओवर में 142 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में कोलकाता ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...

राजस्थान को 6 विकेट से हराकर कोलकाता तीसरे स्थान पर पहुंचा 
दिनेश कार्तिक ने विजयी छक्का लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई
कोलकाता ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर बना डाले 145 रन 
दिनेश कार्तिक 41 और आंद्रे रसेल 11 रन पर नाबाद रहे

कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदों में 14 रनों की जरूरत
दिनेश कार्तिक 30 और आंद्रे रसेल 6 रन पर नाबाद 
17 ओवर में कोलकाता का स्कोर 129/4 
 
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
क्रिस लिन 42 गेंदों पर 45 रन पर आउट 
लिन को बेन स्ट्रोक्स ने पैवेलियन भेजा 
15.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 117/4
 
कोलकाता को जीत के लिए 30 गेंदों में 27 रनों की दरकार
15 ओवर में कोलकाता का स्कोर 116/3 
क्रिस लिन 45 और दिनेश कार्तिक 24 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता को जीत के लिए 42 गेंदों में 44 रनों की दरकार
13 ओवर में कोलकाता का स्कोर 99/3 
क्रिस लिन 34 और दिनेश कार्तिक 18 रन पर नाबाद 

केकेआर का तीसरा विकेट गिरा 
नितिश राणा 21 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू 
8.2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 69/3
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
रॉबिन उथप्पा 4 रन बनाकर आउट 
3.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 36/2

कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला विकेट गिरा
सुनील नारायण 21 रन बनाकर आउट
1.2 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स स्कोर 21/1

राजस्थान ने जीत के लिए कोलकाता को दिया 143 रनों का लक्ष्य 
राजस्थान की पारी 19 ओवर में 142 रनों पर सिमटी
राजस्थान ने अंतिम विकेट उनादकट (26) का गंवाया
प्रसिद्ध कृष्णा ने उनादकट को बोल्ड किया 
 
राजस्थान ने 18 ओवर में 137 रनों पर नौ विकेट गंवाए 
राजस्थान का नौंवा विकेट गिरा...
ऑर्चर (6) को रसेल की गेंद पर शुभमन ने लपका
17.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 135/9 
 
राजस्थान के 128 रनों पर आठ विकेट गिरे
ईश सोढ़ी केवल 1 रन बनाकर आउट
16.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 128/8 
राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में...7 विकेट गिरे
कुलदीप यादव ने बहुत बड़ी मछली जाल में फांसी
बेन स्ट्रोक्स 11 रन बनाकर आउट
13.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 107/7 
 
राजस्थान का छठा विकेट गिरा...
गौतम केवल 3 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
13 ओवर में राजस्थान का स्कोर 103/6 
 
राजस्थान का स्कोर 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 100 रन 
राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा...
स्टुअर्ट बिन्नी को कुलदीप ने शिकार बनाया
11.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 95/5 
 
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा...
संजू सैमसन (12) को सुनील नारायण ने पगबाधा आउट किया
10.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 95/4
 
बटलर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
राजस्थान ने तीसरी विकेट बटलर का गंवाया
केवल 11 रन और बना लेते बटलर तो तोड़ देते 5 अर्धशतक का रिकॉर्ड
39 रनों पर बटलर को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया
9.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 85/3 
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा.. 
कप्तान अजिंक्य रहाणे 11 रन पर आउट
कुलदीप यादव की गेंद पर रहाणे बोल्ड 
रिवर्स स्वीप मारने से चूके रहाणे और भुगता खामियाजा
जोस बटलर (37) का साथ देने के लिए संजू सैमसन मैदान में 
 
6 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 68/1
जोस बटलर 36 और रहाणे 4 रन पर नाबाद
 
राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका...
राहूल त्रिपाठी 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट
राहुल को रसेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका
4.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 63/1 
जोस बटलर 14 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद 
बटलर का साथ देने के लिए कप्तान रहाणे पहुंचे
 
जोस बटलर आईपीएल में नए रिकॉर्ड की ओर
शिवम मावी के तीसरे ओवर में बटलर ने 28 रन लिए
बटलर ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े
3 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 49/0 
बटलर 30 और राहुल त्रिपाठी 19 रन पर नाबाद 
 
बटलर के पास वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका
जोस बटलर ने अब तक आईपीएल में 5 अर्धशतक जड़े हैं
आज बटलर एक और अर्धशतक बना लेते हैं तो सहवाग से आगे निकल जाएंगे
2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 21/0
राहुल त्रिपाठी 19 और बटलर 2 रन पर नाबाद 
 
बटलर और राहूल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की
1 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 रन 
बटलर 1 और राहुल त्रिपाठी 1 रन पर नाबाद 
2015 से आईपीएल में ईडन गार्डन में फील्ड करने वाली टीम का बेहतर रिकॉर्ड
27 मैचों में से 17 मैच पहले फील्ड करने वाली टीम ने जीते
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल में राजस्थान से दूसरी भिड़ंत
पहली भिड़ंत में कोलकाता ने राजस्थान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी
 
अंक तालिका में फिलहाल दोनों ही टीमों के 12-12 अंक 
कोलकाता ने 12 में से 6 और राजस्थान ने 12 में से 6 मैच जीते 
नेट रन रेट के कारण कोलकाता चौथे और राजस्थान पांचवें स्थान पर 
 
कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने बनाए 371
सुनील नारायण कोलकाता के लिएए 14 विकेट झटक चुके हैं
 
राजस्थान की तरफ से जोस बटलर के नाम 509 रन हैं 
ज्योफ्रा ऑर्चर ने राजस्थान के लिए अब तक 13 विकेट लिए हैं

टीमें : कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर / कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवोन सियरल्स, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव।
 
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More