आईपीएल 2018 में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने बड़े दामों पर खरीदा, लेकिन अभी तक वे मैदान पर जलवा नहीं दिखा सके हैं। जानिए कौन हैं वे क्रिकेटर-
-
चेन्नई सुपरकिंग्स से इस सीजन में ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड वैली को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। डेविड वैली जो इंग्लैंड टीम के लिए खेलते हैं। वे एक बहुत ही अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से इस सीजन में नवदीप सैनी को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। जो पहले दिल्ली डेयरडेविल्स से गेंदबाजी करते थे, मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), अनिरुद्ध जोशी (ऑलराउंडर) और पवन देशपांडे (ऑलराउंडर) भी इस मौके की तलाश में हैं।
-
दिल्ली डेयरडेविल्स से इस सीजन के ऑफ स्पिनर गेंदबाज जयंत यादव को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। जयंत यादव जो भारतीय टीम के लिए खेलते हैं। वे एक अनुभवी गेंदबाज हैं। सयन घोष (गेंदबाज), अभिषेक शर्मा (गेंदबाज) और गुरकीरत सिंह मान (बल्लेबाज) भी इस मौके की तलाश में हैं।
-
मुंबई इंडियंस से इस सीजन में तेजेंदर सिंह को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। जो पहले राजस्थान रॉयल्स में ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका निभाते थे। शरद लुंबा (बल्लेबाज) और सिद्धेश लाड (बल्लेबाज) भी इस मौके की तलाश में हैं।
-
कोलकाता नाइटराइडर्स से इस सीजन में अपूर्व वानखेड़े मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। जो पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। जेवोन सर्ल्स (ऑलराउंडर), प्रसिद्ध कृष्ण (गेंदबाज) और कैमरन डेलपोर्ट (ऑलराउंडर) भी इस मौके की तलाश में हैं।
-
राजस्थान रॉयल्स से इस सीजन में ईश सोढ़ी को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। ईश सोढ़ी जो न्यूजीलैंड टीम के लिए गेंदबाजी करते हैं। जतिन सक्सेना (ऑलराउंडर), आर्यमान बिड़ला (बल्लेबाज), प्रशांत चोपड़ा (बल्लेबाज) और सुधेसन मिधुन (ऑलराउंडर) भी इस मौके की तलाश में हैं।
-
किंग्स इलेवन पंजाब से इस सीजन में अक्षदीप नाथ को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। अक्षदीन नाथ जो पहले गुजरात लायंस के लिए बल्लेबाजी करते थे। प्रदीप साहू (ऑलराउंडर) और मयंक डागर (गेंदबाज) भी इस मौके की तलाश में हैं।
-
सनराइजर्स हैदराबाद से इस सीजन में रिकी भुई को प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिला है। रिकी भुई इसी टीम के लिए टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते थे। मेहदी हसन (गेंदबाज), एलेक्स हेल्स (बल्लेबाज), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर) और तन्मय अग्रवाल (बल्लेबाज) भी इस मौके की तलाश में हैं।
(Photo Courtesy : iplt20.com)