Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL-11 में केकेआर और बेंगलूर मैच के हाईलाइट्‍स...

हमें फॉलो करें IPL-11 में केकेआर और बेंगलूर मैच के हाईलाइट्‍स...
, रविवार, 8 अप्रैल 2018 (20:17 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 4 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में जीत से आगाज किया है। बेंगलूर ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 18.5 ओवर में 177 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 


कोलकाता और बेंगलूर मैच का लाइव स्कोरकार्ड 

केकेआर ने बेंगलूर को 4 विकेट से हराया
* नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में केकेआर की पहली जीत
* केकेआर ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए 
* दिनेश कार्तिक 35 और विनय कुमार 6 रन पर नाबाद
* विनय कुमार ने विजयी चौका लगाया
* दर्शकदीर्घा में मौजूद शाहरुख ने बेटी सुहाना को गले लगाया
 
केकेआर का छठा विकेट आउट...मैच में गजब का रोमांच
* वॉक्स की गेंद पर रसेल डीविलियर्स को कैच थमा बैठे
* आंद्रे रसेल 15 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* 17.4 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 164 रन
* केकेआर को 12 गेंदों पर जीत के लिए 9 रनों की जरूरत 

* केकेआर को जीत के लिए 18 गेंदों में 15 रन की जरूरत 
* दिनेश कार्तिक 29 और आंद्रे रसेल 15 रन पर नाबाद 
* ईडन गार्डन्स पर केकेआर की जीत का दर्शकों को इंतजार
 
केकेआर का पांचवां विकेट गिरा
* रिंकू सिंह केवल 6 रन बनाकर आउट
* वॉक्स की गेंद पर रिंकू का कैच डिकॉक ने पकड़ा
* 15.4 ओवर में केकेआर का स्कोर 146/5 
* दिनेश कार्तिक 28 और आंद्रे रसेल 1 रन पर नाबाद 
 
केकेआर को जीत के लिए 29 गेंदों पर 32 रनों की जरूरत 
केकेआर का चौथा विकेट गिरा, राणा 34 रन पर आउट
* नीतीश राणा को वाशिंगटन सुंदर ने पगबाधा आउट किया
* 14.3 ओवर में केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 138 रन 
* दिनेश कार्तिक 27 रन पर नाबाद
* केकेआर और बेंगलूर का मैच रोमांचक स्थिति में 
* केकेआर को जीत के लिए 42 गेंदों में 58 रनों की जरूरत
* 13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट खोकर 119 रन 
* नीतीश राणा 27 और कप्तान दिनेश कार्तिक 15 रन पर नाबाद 
 
* केकेआर और बेंगलूर का मैच रोमांचक स्थिति में
* केकेआर को जीत के लिए 42 गेंदों में 58 रनों की जरूरत
* 13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट खोकर 119 रन 
* नीतीश राणा 27 और कप्तान दिनेश कार्तिक 15 रन पर नाबाद 
 
* केकेआर को जीत के लिए 60 गेंदों में 79 रनों की दरकार
* केकेआर के पास अभी भी 7 विकेट सुरक्षित
* ईडन गार्डन पर हजारों दर्शकों को केकेआर की जीत का इंतजार
* नीतीश राणा 20 और दिनेश कार्तिक 5 रन पर नाबाद

* केकेआर के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला
* फिलहाल दिनेश कार्तिक काफी दबाव में दिखाई दे रहे हैं 
 
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा...उथप्पा आउट
* उमेश यादव ने मैच में बेंगलूर को दिलाई दूसरी सफलता
* उमेश की गेंद पर उथप्पा (13) ब्रेंडन मैकुलम को कैच थमा बैठे
* 7.3 ओवर में केकेआर का स्कोर तीन विकेट खोकर 83 रन
* दूसरे छोर पर नीतीश राणा 12 रन पर नाबाद 
सुनील नारायण आउट, केकेआर का दूसरा विकेट गिरा
* बेंगलूर के खेमे ने राहत की सांस ली
* उमेश यादव ने विराट कोहली की चिंता दूर की
* उमेश यादव ने सुनील नारायण को बोल्ड कर दिया
* 5.2 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट खोकर 65 रन
* सुनील नारायण ने तूफान की गति से 50 रन ठोंके 
 
* 5 ओवर में केकेआर का स्कोर 1 विकेट खोकर 65 रन
* सुनील नारायण ने 17 गेंदों में बनाया अर्धशतक 
* केकेआर के जांबाज बल्लेबाज ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े 
* रॉबिन उथप्पा अभी भी 9 रन पर नाबाद हैं 
 
सुनील नारायण का बल्ला चला और दर्शक रोमांचित
* ईडन गार्डन पर बहुत जल्दी सुनील नारायण अपने रंग में आ गए 
* सुनील ने 12 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए 33 रन
* दूसरे छोर पर  रॉबिन उथप्पा 8 रन पर नाबाद हैं 
* 4 ओवर में केकेआर का स्कोर 1 विकेट खोकर 46 रन 
* सुनील नारायण 13 और रॉबिन उथप्पा 8 रन पर नाबाद 
webdunia
केकेआर को पहला झटका..लिन आउट
* वॉक्स की गेंद पर लिन को डीविलियर्स ने लपका
* लिन केवल 5 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* केकेआर का स्कोर 1.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 16 रन 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का सातवां विकेट आउट...
विनय कुमार ने मैच की अंतिम गेंद पर विकेट लिया
वॉक्स (5) को विनय कुमार की गेंद पर आंद्रे रसेल ने कैच आउट किया
बेंगलूर की पारी का अंत...20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का छठा विकेट आउट...
मंदीप सिंह (37) विनय कुमार का शिकार बने
मंदीप का कैच कुलदीप यादव ने लपका 
बेंगलूर का स्कोर 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन 
webdunia
विशेष दर्शकदीर्घा में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मौजूद
केकेआर के मालिक शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ मैच देखने आए हैं
 
बेंगलूर का पांचवा विकेट पैवेलियन लौटा
* सरफराज खान को मिशेल जॉनसन ने 6 रन पर चलता किया
* जॉनसन की गेंद पर सरफराज का कैच रिंकू सिंह ने लपका
* 18.1 ओवर में बेंगलूर का स्कोर 154/5
* क्रीज में इस समय मंदीप सिंह और क्रिस वॉक्स मौजूद 
 
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की उम्मीदों पर पानी फिरा
* बेंगलूर ने 15वें ओवर में अपने दो विकेट गंवाए 
नीतीश राणा ने एक ही ओवर में बेंगलूर के 2 सूरमा बल्लेबाजों का शिकार किया 
webdunia
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का चौथा विकेट गिरा...
* कप्तान विराट कोहली को नीतीश राणा ने बनाया निशाना
* 31 रन बनाने वाले विराट कोहली को राणा ने बोल्ड किया
* 14.3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 127/4
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का तीसरा विकेट गिरा...
* बेंगलूर ने अपना सबसे कीमती विकेट एबी डीविलियर्स का खोया
* 44 रन बनाने वाले डीविलियर्स को नीतीश राणा ने मिशेल जॉनसन के हाथों कैच करवाया 
* 14.2 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 127/3
 
* 13 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 116/2 
* एबी डीविलियर्स 35 विराट कोहली 29 रन बनाकर नाबाद
* ऐसा लग रहा है कि बेंगलूर ने यहां पर 200 रन का लक्ष्य बनाया है
* एबी डीविलियर्स को रिव्यू के द्वारा एक जीवनदान भी मिल चुका है
 
* विराट कोहली का साथ निभाने एबी डीविलियर्स मैदान पर पहुंचे
* विराट कोहली 12 एबी डीविलियर्स 2 रन बना चुके हैं 
* 9 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 66/2 
webdunia
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का दूसरा विकेट गिरा...
* बेंगलूर को बहुत बड़ा झटका, ब्रेंडन मैकुलम आउट
* केकेआर के सुनील नारायण ने मैकुलम को 43 रन पर पैवेलियन भेजा
*6.2 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 63/2 
 
* 5 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 44/1 
* ब्रेंडन मैकुलम 26 और विराट कोहली 8 रन पर नाबाद 
 
* ईडन गार्डन क्रीज पर ब्रेंडन मैकुलम और विराट कोहली मौजूद
* बेंगलूर की इस जोड़ी से दर्शकों को लंबे स्ट्रोक्स की अपेक्षा
 
बेंगलूर का पहला विकेट गिरा...डिकॉक पैवेलियन लौटे
* क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर आउट
* डिकॉक को पीयूष चावला की गेंद पर विनय कुमार ने लपका 
* 1.4 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का स्कोर 1 विकेट खोकर 18 रन 
 
* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की पारी शुरुआत
* सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम और डिकॉक मैदान पर मौजूद
* ईडन गार्डन दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-11 में पंजाब और दिल्ली मैच के हाईलाइट्‍स...