Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एक गेंद शेष रहते राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें एक गेंद शेष रहते राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया
, शुक्रवार, 11 मई 2018 (23:58 IST)
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने आज आईपीएल-11 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को एक गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान अंक तालिका में तीसरे नंबर पहुंच गया है जबकि चेन्नई दूसरे स्थान पर कायम है। राजस्थान की जीत के नायक रहे जोस बटलर, जिन्होंने 95 रनों की नाबाद पारी खेली। चेन्नई और राजस्थान मैच के हाईलाइट्‍स... 

एक गेंद शेष रहते राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया
पांचवीं गेंद पर बटलर ने विजयी 2 रन चुराए 
चौथी गेंद पर बटलर ने छक्का उड़ाया
तीसरी गेंद पर बटलर 2 रन लेने में सफल
दूसरी गेंद पर बटलर ने 2 रन लिए 
ब्रावो की पहली गेंद पर कोई रन नहीं
 
राजस्थान को 6 गेंदों में 12 रन की जरुरत
19 ओवर में राजस्थान का स्कोर 165/6 
कृष्णप्पा गौतम 4 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट
राजस्थान का छठा विकेट गौतम के रूम में गिरा
 
18 ओवर में राजस्थान का स्कोर 149/5
जोस बटलर 81 और कृष्णप्पा गौतम 0 पर 
राजस्थान को 12 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत 
राजस्थान का पांचवां विकेट आउट...
स्टुअर्ट बिन्नी ब्रावो का शिकार 
बिन्नी ने 22 रन बनाकर लौटे
17.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 146/5 
 
17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 139/4
जोस बटलर 77 और स्टुअर्ट बिन्नी 16 पर नाबाद
राजस्थान को 18 गेंदों पर 38 रनों की आवश्यकता

14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 114/4
जोस बटलर 65 और स्टुअर्ट बिन्नी 3 पर नाबाद
 
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा... 
प्रशांत चौपड़ा केवल 8 रन ही बना सके
प्रशांत चौपड़ा पदार्पण मैच में हुए फेल 
14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 109/4
 
राजस्थान का तीसरा विकेट आउट
संजू सैमसन 21 रनों पर रन आउट
11. 2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 99/3 
 
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 88/2 
13 बटलर 58 और संजू सैमसन रन पर नाबाद
 
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा..रहाणे आउट
रहाणे (4) को जडेजा ने रैना के हाथों कैच करवाया
4.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 53/2
 
राजस्थान को बहुत बड़ा झटका, बेन स्ट्रोक्स आउट
हरभजन सिंह ने स्ट्रोक्स (11) को बोल्ड किया
4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 48/1
 
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 177 रनों का लक्ष्य 
चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 176 रन
महेंद्र सिंह धोनी 33 और ब्रावो 1 रन पर नाबाद रहे 
चेन्नई ने चौथा विकेट अंतिम ओवर में खोया
बिलिंग्स (27) बेन स्ट्रोक्स की गेंद पर रन आउट 
विकेटकीपर बटलर ने बिलिंग्स को रन आउट किया
19.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 174/4 
 
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 134/3
धोनी 13 और बिलिंग्स 8 रन पर नाबाद  
 
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 125/3
धोनी 8 और बिलिंग्स 5 रन पर नाबाद  
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा...
सुरेश रैना 35 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट
ईश सोढ़ी की गेंद पर रैना का कैच बिन्नी ने लपका
13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 119/3
 
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा बड़ा झटका...
शेन वॉटसन 39 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
जोफ्रा ने वॉटसन को बटलर के दस्तानों में कैच करवाया
11.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 105/2 
सुरेश रैना (50) का साथ देने के लिए धोनी मैदान पर पहुंचे
 
8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 64/1 
सुरेश रैना 33 और शेन वॉटसन 15 रन पर क्रीज में 
 
5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 49/1 
सुरेश रैना 25 और शेन वॉटसन 9 रन पर नाबाद
 
3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 30/1 
क्रीज में शेन वॉटसन (7) और सुरेश रैना (9) मौजूद
 
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका
अंबाती रायुडू 12 रन बनाकर आउट 
जोफ्रा ऑर्चर ने रायुडू को बोल्ड किया
2.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 19/1

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद में मेरी भूमिका निर्धारित है : सिद्धार्थ कौल