Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अंबाती रायुडू का नाबाद शतक, चेन्नई 8 विकेट से जीता

हमें फॉलो करें अंबाती रायुडू का नाबाद शतक, चेन्नई 8 विकेट से जीता
, रविवार, 13 मई 2018 (19:35 IST)
पुणे। अंबाती रायुडू के के नाबाद शतक (100) और शेन वॉटसन की 57 रनों की तेज पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-11 में 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। चेन्नई ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...

अंबाती रायुडू का नाबाद शतक, चेन्नई 8 विकेट से जीता 
चेन्नई ने 1 ओवर शेष रहते 8 विकेट से मैच जीता
अंबाती रायुडू 100 और धोनी 20 रन पर नाबाद 
19 ओवर में चेन्नई ने बनाए 2 विकेट खोकर 180 रन
हार के बाद भी हैदराबाद टॉप पर, चेन्नई दूसरे नंबर पर 
 
जीत के लिए चेन्नई को 12 गेंदों में 8 रन की जरूरत
अंबाती रायुडू 98 और धोनी 14 रनों पर नाबाद
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 172/2 
 
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा
सुरेश रैना 2 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
संदीप शर्मा की गेंद पर विलियमसन ने रैना को लपका 
14.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 137/2
जीत के लिए चेन्नई को 43 गेंदों में 35 रनों की जरूरत 
चेन्नई का पहला विकेट गिरा... 
शेन वॉटसन 57 रनों पर रन आउट
13.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 134/1
जीत के लिए चेन्नई को 39 गेंदों में 44 रनों की जरूरत 
 
शेन वॉटसन का शानदार अर्धशतक 
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 93/0 
वॉटसन 50 और रायुडू 43 रनों पर नाबाद 
चेन्नई को जीत के लिए 60 गेंदों पर 87 रनों की दरकार 
 
9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 83/0 
शेन वॉटसन 41 और रायुडू 42 रनों पर नाबाद 
चेन्नई को जीत के लिए 66 गेंदों पर 97 रनों की जरूरत
 
6 ओवर में चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के बनाए 53 रन 
शेन वॉटसन 34 और रायुडू 19 रन पर नाबाद 
जीत के लिए चेन्नई को 84 गेंदों में 127 रनों की दरकार 
 
चेन्नई को जीत के लिए मिला 180 रनों का लक्ष्य
सनराइजर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 179 रन

सनराइजर्स का चौथा विकेट गिरा 
मनीष पांडे 5 रन बनाकर आउट 
सनराइजर्स का स्कोर 18.3 ओवर के बाद 160/4 
16.1 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 141/3
ठाकुर ने ड्‍वेन ब्रावो के हाथों विलियम्सन को आउट करवाया 
विलियम्सन 51 रन बनाकर आउट 
सनराइजर्स का तीसरा विकेट गिरा 
 
सनराइजर्स का पहला विकेट गिरा 
हैल्स 2 रन बनाकर आउट
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा 
शिखर धवन 79 रन बनाकर आउट 
16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 141/2

शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने सनराइजर्स के लिए पारी की शुरुआत की।
3.3 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 18 रन 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने करण शर्मा के स्‍थान पर दीपक चाहर को खिलाया। सनराईजर्स में युसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा।  
दोनों ही टीमों ने अंतिम एकादश में किया एक-एक बदलाव। 
चेन्नई सुपरकिंग्स को अब भी एक जीत की दरकार। 
पदक तालिका में शीर्ष पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में बनाई जगह। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मदर्स डे पर दिग्गज हस्तियों ने किया मां को सलाम