Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

धोनी-रायुडू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर दिलाई रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें धोनी-रायुडू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर दिलाई रोमांचक जीत
, गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (00:34 IST)
बेंगलुरू। सात साल पहले इसी महीने हुए विश्व कप फाइनल की यादें ताजा कराते हुए महेंद्रसिंह धोनी ने आखिरी ओवर में उसी तरह छक्का लगाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर पांच विकेट से जीत दिलाई।  
 
बेंगलुुरू ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डि'विलियर्स और क्विंटोन डिकॉक के आक्रामक अर्द्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ द मैच धोनी (नाबाद 70) और अंबाती रायुडू (82) ने चेन्नई को मुश्किल लग रही जीत तक पहुंचाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की जबकि चेन्नई के चार विकेट नौ ओवर में 74 रन पर गिर चुके थे। 
webdunia
रायुडू ने 53 गेंद में तीन चौकों और आठ छक्कों की मदद से 82 रन बनाये लेकिन वह 18वें ओवर में रन आउट हो गए। चेन्नई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। मोहम्मद सिराज के अगले ओवर में धोनी के छक्के समेत 14 रन बने और आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। ड्वेन ब्रावो ने एंडरसन की पहली गेंद पर चौका और दूसरी पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लिया। 
 
धोनी ने चौथी गेंद पर लांग ऑन में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और साबित कर दिया कि उन्हें विश्व के बेहतरीन फिनिशर्स में क्यों शुमार किया जाता है। धोनी 34 गेंद में एक चौके और सात छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ चेन्नई छ: मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया जबकि आरसीबी चार अंक के साथ छठे स्थान पर है। 
 
इससे पहले बेंगलुरू के लिए डि'विलियर्स ने 30 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से 68 रन बनाए, वहीं डिकॉक ने 37 गेंद में 53 रन बनाए जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था।  आरसीबी की पारी अजीबोगरीब थी जिसमें दो विकेट मैडन ओवर रहे जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे। इस ओवर में 14 रन भी बने। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई आरसीबी की शुरुआत तेज रही और डिकॉक ने पहले से ही हाथ खोलने शुरू कर दिए।

चेन्नई को हालांकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट मिला जो शरदुल ठाकुर की गेंद पर मिड ऑन में रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। उस समय स्कोर पांचवें ओवर में 35 रन था। कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उससे पहले आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। इसके बाद डि'विलियर्स मैदान पर उतरे और डिकॉक के साथ मिलकर उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।


दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट मारे और किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। डि'विलियर्स ने ठाकुर को लगातार तीन छक्के लगाए जिनमें से एक पर गेंद स्टेडियम के बाहर गिरी। ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई को कुछ राहत देते हुए डिकॉक का रिटर्न कैच लपका। इसके साथ ही डि'विलियर्स और डिकॉक के बीच 135 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया।

डि'विलियर्स को इमरान ताहिर ने पैवेलियन भेजा। आरसीबी का स्कोर 14वें ओवर में एक विकेट पर 138 रन था जो चार विकेट पर 142 हो गया। मनदीप सिंह ने 17 गेंद में 32 और वॉशिंगटन सुंदर ने चार गेंद में 13 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। चेन्नई के लिए ताहिर, ब्रावो और ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
(Photo Courtesy : iplt20.com) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘आरटीआई’ के विकल्प पर विचार कर रहा है बीसीसीआई