IPL-10 : मुंबई और कोलकाता मैच के हाईलाइट्स
, शुक्रवार, 19 मई 2017 (23:40 IST)
कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए
बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से रौंदकर मुंबई इंडियन्स की टीम IPL-10 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां रविवार 21 मई को हैदराबाद में उसका मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स से होगा। मुंबई की जीत में 'मैन ऑफ द मैच' कर्ण शर्मा ( 16 रन देकर 4 विकेट) ने निर्णायक भूमिका अदा की। टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में 107 रनों पर ही धराशायी हो गई। जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य मुंबई ने 4 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही तय कर लिया। मैच के हाईलाइट्स...
मुंबई इंडियन्स 6 विकेट से विजयी
मुंबई इंडियन्स ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन
कुणाल पांड्या 30 गेंद पर 45 रन और किरोन पोलार्ड 9 रन पर नाबाद
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा चौथे विकेट के रूप में 26 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* 8 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और मुंबई ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं
* कप्तान रोहित शर्मा 11 और कुणाल पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद हैं
मुंबई का तीसरा विकेट आउट...
* आईपीएल का आज का यह मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है
* मुंबई ने तीसरा विकेट अंबाति रायुडु (6) का खोया, जिन्हें पीयूष चावला ने बोल्ड कर दिया
* 5.4 ओवर में मुंबई का स्कोर तीन विकेट खोकर 34 रन
मुंबई ने दूसरा विकेट गंवाया...पार्थिव पटेल आउट
* तीसरे ओवर में उमेश यादव ने मुंबई का कीमती विकेट लिया पार्थिव को आउट लेकर
* उमेश की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर उथप्पा के दस्तानों में समा गई
* 2.4 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 2 विकेट खोकर 24 रन
मुंबई इंडियंस को पहला झटका...सिमंस आउट
* दूसरे ही ओवर में पीयूष चावला ने सिमंस (3) को आउट कर दिया
* 1.3 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 11 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स का दसवां विकेट आउट...मुंबई को 108 रन का टारगेट
* कोलकाता ने अंतिम विकेट अंकित राजपूत का गंवाया
* मलिंगा ने अंकित राजपूत को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया
* कोलकाता की पारी 18.5 ओवर में 107 रनों पर ढेर
कोलकाता नाइटराइडर्स का नौंवा विकेट भी आउट..
* लगता नहीं है कि कोलकाता की टीम पूरे ओवर भी खेल पाएगी
* कोलकाता ने नौंवा विकेट सूर्य कुमार यादव (31) बुमराह के शिकार बने
* 17.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 9 विकेट खोकर 101 रन
मुंबई इंडियन्स को एक और सफलता, कोलकाता का आठवां विकेट पैवेलियन लौटा
* कुल्टर (6) को मिशेल जॉनसन की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लपका
* 16.5 ओवर में कोलकाता ने आठव विकेट गंवाकर सिर्फ 100 रन ही बनाए
कोलकाता नाइटराइडर्स का सातवां विकेट आउट
* मिशेल जॉनसन ने पीयूष चावला को 2 रन पर रायुडु के हाथों लपकवाया
* 16.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 7 विकेट खोकर 94 रन
* दर्शकदीर्घा में मौजूद कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान टीम के प्रदर्शन से निराश
कोलकाता नाइटराइडर्स ने छठा विकेट गंवाया
* कर्ण शर्मा ने इस मैच में अपना चौथा विकेट चौथे ओवर में लिया
* जग्गी (28) को कर्ण शर्मा की की गेंद पर सीमा रेखा पर मिशेल जॉनसन ने लपका
* कप्तान रोहित शर्मा अपनी रणनीति में कामयाब
* जग्गी और सूर्य कुमार की जोड़ी को तोड़ने के लिए उन्होंने शर्मा को गेंदबाजी छोर पर लगाया
* 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जग्गी आउट.. कोलकाता 14.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन
* सूर्य कुमार यादव (27) का साथ देने के लिए पियूष चावला मैदान पर पहुंचे हैं
* कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए
* 11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 53 रन बनाए हैं
* जग्गी 10 और सूर्यकुमार 13 रन पर नाबाद हैं
* कोलकाता इसी से संतोष कर रहा है कि कम से कम विकेटों के पतझड़ पर तो अंकुश लगा..
कोलकाता नाइटराइडर्स का पांचवां विकेट भी पैवेलियन लौटा
* चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता के विकेटों का पतझड़ जारी
* कोलकाता ने पांचवां विकेट ग्रेंडहोम(0) के रूप में खोया
* कर्ण शर्मा के सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रैंडहोम पगबाधा आउट
* 7 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराडर्स का स्कोर 5 विकेट खोकर 31 रन
कोलकाता का चौथा विकेट भी आउट..
* कोलकाता की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है
* कप्तान गौतम गंभीर सातवें ओवर में आउट होकर पैवेलियन लौटे
* गंभीर (12) को कर्णन शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लपका
* 6.5 ओवर में कोलकाता नाइटराडर्स का स्कोर 4 विकेट खोकर 31 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीसरा विकेट गंवाया
*जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता का तीसरा विकेट उथप्पा का लिया
*अंपायर ने बुमराह की गेंद पर उथप्पा (1) को पगबाधा आउट दिया
* 5.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 3 विकेट खोकर 25 रन
* मैदान पर मौजूद गंभीर (7) का साथ देने के लिए जग्गी पहुंचे हैं
* कोलकाता की टीम इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही है
कोलकाता को दूसरा झटका..सुनील नारायण पैवेलियन लौटे
* कर्ण शर्मा के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नारायण आउट
* विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सुनील को 10 रन पर स्टम्प आउट किया
* 4.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 2 विकेट खोकर 24 रन
4 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और कोलकाता ने 1 विकेट खोकर 22 रन बनाए हैं
* गौतम गंभीर 4 और सुनील नारायण 10 रन बनाकर नाबाद हैं
* इसी मैदान पर सुनील नारायण ने आरसीबी के खिलाफ इस आईपीएल का तेज अर्धशतक लगाया था
* सुनील नारायण ने केवल 17 गेंदों पर 50 रन बनाए थे
कोलकाता को पहला झटका...क्रिस लिन आउट...
* बुमराह के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लिन (4) को पोलार्ड ने लपका
* कोलकाता 1.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 5 रन
* सुनील नारायण का साथ देने के लिए कप्तान गौतम गंभीर मैदान पर पहुंचे हैं
* क्षेत्ररक्षण करने के लिए मुंबई की टीम मैदान पर पहुंच गई है
* कोलकाता की शुरुआत क्रिस लिन और सुनील नारायण कर रहे हैं
* आज दोपहर में बेंगलुरु में दोपहर में तेज बारिश जरूर हुई लेकिन शाम को मौसम सुहाना है
* क्रिकेट के रोमांच की जंग देखने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है
अगला लेख