Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आरसीबी के सामने मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती

हमें फॉलो करें आरसीबी के सामने मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती
, शनिवार, 9 मई 2015 (15:00 IST)
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई  इंडियंस के विजयी रथ को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
मुंबई की टीम लगातार 5 मैच जीतकर शानदार फॉर्म में चल रही है जबकि आरसीबी की टीम 6ठी जीत  दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचना चाहेगी।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स को शानदार प्रदर्शन करके शुक्रवार को उसके ही घर में हराने वाली मुंबई की टीम  अच्छी लय में है। सुपरकिंग्स पर 4 विकेट की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम राजनीतिक  कारणों से इस मैच में अपने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बिना खेली थी।
 
मलिंगा की रविवार के मैच में टीम में वापसी लगभग तय है और ऐसे में चेन्नई के खिलाफ अपना पहला  मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मर्चेन्ट डि लेंगे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
 
मुंबई इंडियंस की जीत के इस क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड, मलिंगा  और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है।
 
लगातार 4 हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और पार्थिव  पटेल भी फॉर्म में लौट लाए हैं जबकि मध्य क्रम में अंबाती रायुडू ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन की चोट के बाद उनके हमवतन मिशेल मैकलेनाघन ने बाएं हाथ के स्पिनर  जगदीश सुचित के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
शुक्रवार को मुंबई को जीत के लिए अंतिम 2 ओवरों में जब 30 रन की दरकार थी, तब हार्दिक पांड्या ने  सुपरकिंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी के 19वें ओवर में 3 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई।  आरसीबी पर जीत चौथे स्थान पर चल रही मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा सकती है।
 
मुंबई की राह हालांकि आसान नहीं होगी। आरसीबी के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क शानदार फॉर्म में हैं।  बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल के मौजूदा सत्र में 7 मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुका है।  इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेविड वाइसी (10 विकेट) और हरियाणा के लेग स्पिनर  युजवेंद्र चाहल (13 विकेट) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
बल्लेबाजी में टीम की उम्मीदों का बोझ एक बार फिर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल, कप्तान  विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के कंधों पर होगा। ये तीनों ही मौजूदा सत्र में  300 से अधिक रन बना चुके हैं लेकिन अगर ये तीनों एकसाथ नाकाम रहते हैं तो टीम की बल्लेबाजी  काफी कमजोर हो जाती है।
 
आरसीबी की टीम अभी 11 अंक के साथ 5वें स्थान पर चल रही है और उसे अभी 4 मैच और खेलने  हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi