आईपीएल सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के छापे

Webdunia
शुक्रवार, 22 मई 2015 (13:01 IST)
नई दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल टी20 क्रिकेट मैचों से जुड़े सट्टेबाजी गिरोहों के खिलाफ हवाला और मनी लाउंड्रिंग की जांच के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत कई शहरों में आज छापे मारे और दिल्ली में रहने वाले एक संदिग्ध सट्टेबाज को गिरफ्तार किया। 
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने संदिग्ध सट्टेबाज मुकेश शर्मा को ब्रिटिश स्थित सट्टेबाजी वेबसाइट के संचालन और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोपों के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उन्हें मनी लाउंड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। 
 
सूत्र ने कहा, ‘शर्मा को अहमदाबाद ले जाने के लिये ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए कल अदालत में पेश किया जाएगा।’ उन्होंने बताया कि वेबसाइट के भारत में 50 लाख गैरकानूनी यूजर्स हैं और इनके पासवर्ड कथित रूप से गिरफ्तार आरोपी एक्टिवेट करता था। 
 
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन शहरों के लगभग आठ स्थानों पर छापे मारे। इनमें महाराष्ट्र का ठाणे और गुड़गांव भी शामिल है। एजेंसी के अहमदाबाद कार्यालय ने इन शहरों में अपनी स्थानीय ईकाइयों के सहयोग से छापे मारे।
 
सूत्रों ने कहा ‘ये छापे इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टेबाजी में सक्रिय कुछ शीर्ष सूत्रों की जांच के लिए मारे गए। एजेंसी ने दस मई को भी इस तरह की पड़ताल की थी।’ उन्होंने बताया कि इस साल आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी में लिप्त संदिग्धों की जांच के लिए यह कार्रवाई की गई।
 
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में छापे मारे गए थे, जिसमें दिल्ली के दो कथित सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 26 लाख रुपए से अधिक नकद, कम्प्यूटर, मोबाइल और हार्ड ड्राइव बरामद किए गए थे।
 
मार्च में एजेंसी के अहमदाबाद कार्यालय ने एक सट्टेबाजी रैकेट के भंडाफोड़ का दावा करते हुए वडोदरा के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस से कुछ सटोरियों को गिरफ्तार किया था।
 
बाद में जांच एजेंसी ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने दो प्रमुख संदिग्धों और अन्य के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया था और उनका रैकेट 1000 से 4000 करोड़ रुपए के बीच का होने की आशंका है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

More