मैच से पहले नर्वस थे गांगुली : ज्यौफ मार्श

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2011 (22:46 IST)
पुणे वॉरियर्स के कोच ज्यौफ मार्श ने कहा कि डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले सौरव गांगुली काफी नर्वस थे। गांगुली ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करते हुए नाबाद 32 रन बन ा ए और व ॉरियर्स की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।

मार्श ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा उन्होंने मुझसे कहा कि वह अपनी जिंदगी में इससे पहले कभी इतना नर्वस नहीं थे। निश्चित तौर पर यह उनके लिये बड़ा अवसर था। मैंने पिछले सप्ताह उनके साथ काफी समय बिताया। कोच ने कहा कि यह गांगुली का इस खेल के प्रति प्यार और जुनून ही है कि वह आईपीएल में वापसी करने में सफल रहे।

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि यह खेल के प्रति उनका जुनून है कि वह खेल रहे हैं। उन्हें अच्छा करते हुए देखना बढ़िया लगा। उन्होंने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की और शीर्ष क्रम में बढ़िया भूमिका निभाई।

मार्श ने कहा कि गांगुली मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार मई को खेले गए मैच के लिए तैयार नहीं थे और उन्हें मैच अभ्यास की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘गांगुली ने कहा कि वह तैयार नहीं है। वह नेट्स पर कुछ समय बिताना चाहते थे। यह उनका फैसला था। आज जब समय आया तो उन्होंने कहा कि वह तैयार हैं।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे