आखिर क्यों इमरान खान भारत और मोदी सरकार की तारीफ करते नहीं थकते?

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2022 (10:14 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ करते का कोई मौका नहीं चुकते। इमरान ने एक ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने पर शहबाज शरीफ सरकार को फटकार लगाई वहीं भारत की जमकर सराहना की।
 
इमरान ने कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपए (पाकिस्तानी रुपए) प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहे हैं। अब हमारे देश को इस बदमाशों (मौजूदा सरकार) के हाथों मुद्रास्फीति की एक और भारी खुराक भुगतनी पड़ेगी।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में गुरुवार को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम 30 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब यहां पेट्रोल 179.86 रुपए, डीजल 174.15 रुपए और केरोसिन तेल 155.56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
यह पहली बार नहीं है जब पाक पीएम ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। 9 अप्रैल को राष्‍ट्र के नाम संबोधन में 30 मिनट के भाषण में 3 बार भारत और पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भारत एक खुद्दार देश है और कोई सुपर पॉवर उन्हें आंख नहीं दिखा सकता, उनपर अपनी मर्जी नहीं चला सकता।
 
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान से कहा था कि अगर आप भारत को इतना ज्यादा पसंद करते हैं, तो वहां चले जाइए।
 
क्या है मोदी और भारत प्रेम की वजह : इमरान खान का भारत की तारीफ करने की वजह उनका भारत प्रेम नहीं, बल्कि हाथ से जा चुकी सत्ता को वापस पाना है। इमरान यह भी मानते हैं कि अमेरिका की वजह से ही उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी। अमेरिका के सामने मोदी सरकार के नहीं झुकने की वजह से इमरान खुश हैं और लगातार भारतीय विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं। उनका यह भी मानना है कि भारतीय विदेश नीति अपने लोगों की बेहतरी के लिए है जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान के गवर्नर बागडे का जनजातियों के उत्थान का आह्वान

Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में ईसाई समुदाय की महिला को मृत्युदंड

350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सूरत से बेलीमोरा के बीच होगा ट्रायल

पीएम मोदी बोले, कांग्रेस को टुकड़े टुकड़े गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे

क्या है पेजर? ब्‍लास्‍ट की कितनी थ्‍योरी, लेबनान में कैसे फटे 1000 पेजर, भारत में क्‍यों है दहशत?

अगला लेख
More