9500 से ज्यादा उड़ानें लेट, 1300 विमानों ने नहीं भरी उड़ान, अमेरिका में क्यों फेल हुए एयर सिस्टम?

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (09:32 IST)
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे विकसित और शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका में उस समय हड़कंप मच गया जब देश का एयर सिस्टम फेल होने की वजह से हवाई यातायात ठप हो गया। इस वजह से 9500 से ज्यादा उड़ाने लेट हो गई जबकि 1300 विमान उड़ान नहीं भर पाए। कहा जा रहा है नोटम में तकनीकी खराबी की वजह से अमेरिका में हवाई यातायात ठप हो गया। 
 
उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार इस खराबी के कारण घरेलू, अमेरिका आने तथा यहां से जाने वाली 9,500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 1,300 उड़ाने रद्द की गईं।
 
फेल हुआ नोटम : अमेरिका में फ्लाइट के सफल संचालन के लिए नोटम (नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम) काम करता है। FAA इसी के जरिए पायलट्स को रियल टाइम सेफ्टी अलर्ट भेजता है। बुधवार को नोटम ने अपडेट जानकारी देना बंद कर दिया। इस वजह से एयर लाइंस को रनवे खुला या बंद होने से लेकर उड़ानों के संचालन से संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलना बंद हो गई। हालांकि बाद में सिस्टम ने आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया।

एफएए ने एक ट्वीट में कहा, उड़ान कर्मचारियों को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने वाले ‘नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम’ में रात में आई खराबी के बाद पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है। ‘ग्राउंड स्टॉप’ को हटा लिया गया है। हम प्रारंभिक समस्या के कारणों की जांच करना जारी रखे हुए हैं। 
 
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा कि फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है। राष्ट्रपति ने परिवहन मंत्रालय को कारणों की पूरी जांच करने और इसके बार में जानकारी देने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन हवाई सफर करने वाले अमेरिकियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है।
 
उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हों। यह राष्ट्रपति, परिवहन मंत्रालय खास तौर पर एफएए की शीर्ष प्राथमिकता है। हम कारणों के बारे में जानना चाहते हैं ताकि ऐसा दोबारा न हो।
 
परिवहन मंत्री पेटे बटिगिएग ने कहा कि उन्होंने मूल कारणों को जानने के लिए एक प्रक्रिया का निर्देश दिया है और आगे की कार्रवाई के संबंध में कुछ सिफारिशें की हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख
More