Hanuman Chalisa

ईरान को लेकर क्या है ट्रंप का नया नारा, क्या है MIGA का मतलब?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 जून 2025 (10:01 IST)
न्यूक्लियर साइट्स तबाह करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर नया नारा दिया है। उन्होंने इसे MIGA कहा है। दरअसल, ट्रंप ने अमेरिका की तर्ज पर MIGA यानी मेक ईरान ग्रेट अगेन का नारा दिया है। यह बात उन्होंने ईरान के लिए कही है।

बता दें कि ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करने के बाद अमेरिका की सरकार वहां सत्ता परिवर्तन की कोशिश कर सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस्लामी गणराज्य में शासन परिवर्तन की संभावना का संकेत दिया और देश मौजूदा नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठाया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, 'शासन परिवर्तन' शब्द का उपयोग करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन अगर वर्तमान ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा?

MIGA क्या है, ट्रंप ने क्यों दिया ये नारा : MIGA यानी मेक ईरान ग्रेट अगेन, जो स्पष्ट रूप से तेहरान में एक नया निजाम लाने का नारा है। इसी तरह का नारा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) उन्होंने अपने चुनाव के समय भी दिया था। बता दें कि ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर रविवार सुबह अमेरिका की बमबारी के बाद ये घटनाक्रम सामने आया है। इजरायल पहले से ही ईरान की अली खामेनेई की अगुवाई वाली सरकार को गिराने की बात कह चुका है।

ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। ट्रुथ सोशल पर एक अलग पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इस हमले से ईरान की न्यूक्लियर साइट को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अमेरिका ने जोरदार और सबसे सटीक हमला किया। इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिकी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सेना ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, महान बी-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित रूप से उतरे हैं। बेहतरीन काम के लिए धन्यवाद!

हमले में ईरान को बड़ा नुकसान : बता दें कि अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया इनमें सबसे अहम फोर्दों न्यूक्लियर साइट है जो पहाड़ी में 80 से 100 मीटर नीचे बनी हुई है। अमेरिका के बी 2 बॉम्बर्स ने यहां 6 बम गिराए जिसके बाद पूरी साइट पर होल हो गए हैं। अमेरिका ने फोर्दो की तरह ही नतांज न्यूक्लियर साइट पर बी 2 बॉम्बर्स से अटैक किया। यहां भी अमेरिका ने एक GBU-57 बम गिराकर पूरी साइट को तबाह करने का दावा किया। अमेरिका ने ईरान की इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर भी हमला किया। इस हमले को ईरान की नेवी ने अंजाम दिया। अमेरिकी नौसेना की गाइडेड-मिसाइल पनडुब्बी USS जॉर्जिया ने 30 टोमाहॉक लैंड अटैक मिसाइलें इस्फहान पर दागीं जिसके बाद पूरा न्यूक्लियर प्लांट धुआं-धुआं हो गया।

ईरान ने दे डाली धमकी : ईरान ने अब अमेरिका को धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि न्यूक्लियर साइट पर अमेरिकी हमलों के जवाब में की जाने वाली अगली कार्रवाई के लिए वाशिंगटन पूरी तरह से जिम्मेदार है। वहीं ट्रंप पर निशाना साधते हुए अराघची ने कहा कि वाशिंगटन में एक अराजक प्रशासन अपने आक्रामक कृत्य के खतरनाक नतीजों और दूरगामी प्रभावों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। ईरान में अमेरिका के अटैक के बाद पहली बार है जब ईरान के तरफ से आधिकारिक बयान आया है।

वहीं, ईरान की धमकी पर अमेरिका ने भी जवाब दिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आदेश है कि अगर ईरान अमेरिका पर पलटवार करता है तो अंजाम और भी ज्यादा भयावह होगा। ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया। ऑपरेशन को इस तरह अंजाम दिया गया कि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश की, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता

SIR सर्वे का कमाल, 40 साल के बाद घर लौटा बिछड़ा बेटा, देखते ही भावुक हुई मां, कहा— मेरो लाल मिल गयो

स्मृति-पलाश की शादी Controversy और चैट लीक हंगामे के बाद मिस्ट्री गर्ल ने किया खुलासा, कहा कभी नहीं मिली

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार और बढ़ी, फडणवीस का एकनाथ शिंदे पर पलटवार

अब SIR में OTP से सेंधमारी, सायबर अपराधी सक्रिय, क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कैसे रहे अलर्ट?

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष तेज, सरकार पर मंडराया खतरा, डीके खुलकर आए सामने

US Tariff के बावजूद भारत की GDP में आया उछाल, रिपोर्ट में अनुमान से ज्‍यादा निकले आंकड़े

उत्तराखंड में 12000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, CM ने बांटे नियुक्ति पत्र

सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर बोले CM डॉ. मोहन यादव, कानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी

दुबई हादसे के बाद HAL अध्यक्ष का बड़ा बयान, तेजस पूरी तरह सुरक्षित

अगला लेख