रूस के राष्ट्रपति पुतिन का ट्रंप को मॉस्को आने का न्योता

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2018 (00:06 IST)
जोहानसबर्ग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि यदि स्थिति अनुकूल रही तो वे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगली शिखर बैठक के लिए तैयार हैं। पुतिन और ट्रंप फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में इस महीने की शुरुआत में शिखर बैठक कर चुके हैं। इस बैठक के लिए ट्रंप को अपने देश में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
 
 
पुतिन ने यहां ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा कि रूस और अमेरिका के बीच टेलीफोन वार्ता अपर्याप्त है। दोनों देशों को ईरान परमाणु समझौते, पश्चिम एशियाई देशों में तनाव तथा हथियार नियंत्रण संधियों जैसे मुद्दों पर चर्चा करनी होगी तभी बातचीत की सार्थकता होगी।
 
पुतिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां तक हमारी बैठक का संबंध है, तो मैं अच्छी तरह समझता हूं कि ट्रंप ने क्या कहा। उनकी आगे की बैठकों को आयोजित करने के लिए उन्हें और बैठकें करने की इच्छा है और मैं इसके लिए तैयार हूं। इसके लिए हमें अपने देशों सहित उपयुक्त स्थितियों की जरूरत है।
 
पुतिन ने कहा कि हम ऐसी बैठकों के लिए तैयार हैं। हम राष्ट्रपति ट्रंप को मॉस्को में आमंत्रित करने के लिए तैयार हैं, हर तरह से। वैसे उनके पास (ट्रंप के पास) ऐसा निमंत्रण है, मैंने उसे इसके बारे में उन्हें बता दिया है। मैं वॉशिंगटन जाने के लिए तैयार हूं। मैं एक बार फिर से दोहराता हूं, अगर काम के लिए सही परिस्थितियां बनाई जाती हैं, तो बैठक जरूर होगी।
 
पुतिन ने इस बीच यह भी कहा कि यह संभव है कि वे और ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन या किसी अन्य और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान मिलेंगे। हेलसिंकी शिखर बैठक में ट्रंप के प्रदर्शन के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर आलोचनाओं के संदर्भ में पुतिन ने कहा कि कठिनाइयों के बावजूद इस विशेष मामले में अमेरिका में आंतरिक राजनीतिक स्थिति से जुड़ी कठिनाइयों के इतर जीवन चल रहा है और हमारे संपर्क जारी हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More