यरुशलम। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए बुधवार को मॉस्को जाएंगे। नेतन्याहू के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार देर शाम बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक काला सागर के रिसॉर्ट शहर सोची में होगी, जहां दोनों नेता क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। इसराइल और रूस ने सीरिया में दोनों देशों की वायुसेना के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की है।
रूस, सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना को सक्रिय समर्थन दे रहा है। हालांकि इसराइल औपचारिक रूप से इस संघर्ष का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसकी वायुसेना अकसर हवाई हमले करती है। (भाषा)