वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद से बाहर होने की घोषणा कर दी।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि किसी भी राष्ट्र ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार के हमारे अभियान से जुड़ने का साहस नहीं दिखाया, इसलिए अमेरिका इससे बाहर होने की घोषणा कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'ऐसा करते समय मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि अमेरिका का यह कदम मानवाधिकार प्रतिबद्धता से पीछे हटाना नहीं है।'
संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर निकलने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अमेरिका को बाहर होने की बजाय दुनिया में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को देखते हुए अपनी संलग्नता को और अधिक बढ़ाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका के मानवाधिकार परिषद से बाहर निकलने की अमेरिकी राजदूत निक्की हेली की घोषणा को 'निराशाजनक' बताया है। संयुक्त राष्ट्र के उच्चाधिकारी जैद राद अल हुसैन ने ट्वीट कर कहा, 'दुनिया में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को देखते हुए अमेरिका बाहर होने की बजाय अपनी संलग्नता को और अधिक बढ़ाना चाहिए।' (वार्ता)