अमेरिकी विदेश मंत्री बोले, भारत-अमेरिका महत्वपूर्ण साझेदार, कई मुद्दों पर हम मिलकर कर रहे हैं काम

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2023 (14:57 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि पिछले ढाई वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों में बदलाव आए हैं और वे महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोज में ब्लिंकन ने कहा कि सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक और शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं।
 
राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। ब्लिंकन ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में परिवर्तन आया है। हम पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं, जैसे सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक। ऊर्जा, महत्वाकांक्षा और हमारे सहयोग की संभावनाएं असीमित हैं।
 
उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और भारत महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं, वहीं राष्ट्रपति बाइडन ने इस साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक संबंध बताते कहा कि दोनों देश मिलकर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र और दुनियाभर में अधिक शांति और स्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं, बीमारी से लड़ रहे हैं, प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला कर रहे हैं, समुद्री सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के लिए समर्थन में खड़े हैं।
 
ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका भावी पीढ़ियों के लिए धरती की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, किफायती सौर पैनल और टिकाऊ विमानन ईंधन विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका में दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम समोसे के साथ झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यासों का आनंद लेते हैं। हम मिंडी कलिंग के हास्य पर हंसते हैं। हम 'कोचेला में दिलजीत दोसांझ' की धुन पर नाचते हैं। श्रीमान प्रधानमंत्री, व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि हम योग करके खुद को फिट और स्वस्थ रखते हैं। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका, संपन्न भारतीय प्रवासियों से समृद्ध है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

India Pak Tension : क्या हमलों के बाद पाकिस्तान के NSA ने अजित डोभाल को किया था फोन

क्‍या मौलाना इकबाल आतंकी थे, पाकिस्तानी गोलाबारी में हुई मौत, पुलिस ने किया यह खुलासा

LoC के पार पाकिस्तानी सेना का एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी पूरी तरह से तबाह

भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंट्स के युद्ध घोष

ऑपरेशन सिंदूर पर बनी राजनीतिक सहमति, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू

अगला लेख
More