Biodata Maker

अमेरिका-ब्रिटेन ने की वैश्विक मसलों पर चर्चा, ईरान मुद्दे पर नहीं बन पाई सहमति

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (16:01 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका और ब्रिटेन ने द्विपक्षीय संबंधों और यमन तथा ईरान समेत कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मसलों पर गुरुवार को बातचीत की। ईरान के मुद्दे को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच समय-समय पर बातचीत होती रही है लेकिन दोनों के बीच फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है।


अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनो ने कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान के नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार और गृहयुद्ध ग्रस्त यमन में राजनीतिक प्रक्रिया के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की।

पलाडिनो ने कहा, दोनों देशों के मंत्रियों के बीच रूस को मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि (आईएनएफ) का पूरी तरह से अनुपालन के लिए सहमत कराने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी बातचीत हुई। दोनों मंत्रियों ने विशेष द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका तथा ब्रिटेन के बीच अद्वितीय सहयोग रहा है और इसके परिणाम भी बेहद अच्छे आए हैं।

अमेरिका और पोलैंड खास कर ईरान को और अलग-थलग करने के मुद्दों को लेकर अगले माह वारसा में मंत्री स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। अमेरिकी मीडिया में यूरोपीय राजनयिकों के हवाले से आई खबर के अनुसार ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में अपने विदेश मंत्री अथवा किसी प्रतिनिधि को भेजने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने गत नवंबर को ईरान के खिलाफ दोबारा प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी फैसले पर असंतोष व्यक्त किया था।

हंट ने उसके बाद गत नवंबर में ही ईरान का दौरा भी किया था और इस तरह वह ईरान के साथ परमाणु संधि से अमेरिका के अलग होने के वाद तेहरान की यात्रा करने वाले पश्चिम देशों के पहले विदेश मंत्री बन गए। उल्लेखनीय है कि ईरान के मुद्दे को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच समय-समय पर बातचीत होती रही है लेकिन दोनों के बीच फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर' को बदलने का ब्लूप्रिंट EU से भारत का FTA, कैसे बनेगा गेम-चेंजर, डोनाल्ड ट्रंप को नहीं आएगी नींद

माघ मेले में स्पेशल-17 की टीम कर रही स्वास्थ्य की सुरक्षा, फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स से खाद्य पदार्थों की जांच

शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने दिया ऑफर, क्‍या अलंकार अग्‍निहोत्री बनेंगे संत?

किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को निकाला, शंकराचार्य विवाद को लेकर दिया था बयान

India EU Trade Deal : इम्पोर्टेड लग्जरी कारें होंगी सस्ती, टैरिफ 110% से घटकर 10%, भारत-EU में 18 साल बाद FTA

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार के प्लेन क्रैश का CCTV footage सामने आया, कैसे हुआ हादसा?

हिमाचल की बर्फ में 4 दिन तक पिटबुल ने की मालिक के शव की रखवाली, रेस्‍क्‍यू टीम को भी नहीं आने दिया पास

LIVE: अजित पवार का विमान हादसे में निधन, कपड़े और घड़ी से हुई शव की पहचान

Delhi द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email से मचा हड़कंप, खाली कराया परिसर

बारामती विमान हादसा : साजिश की आशंका के बीच जांच अधिकारियों ने क्या बताया

अगला लेख