वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक्र, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीमती हेली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
साउथ कारोलिना प्रांत की गवर्नर रहीं श्रीमती हेली के इस्तीफे को ट्रंप प्रशासन के लिए आश्चर्यजनक माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने श्रीमती हेली के इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है।
लेकिन कहा है कि ट्रंप और श्रीमती हेली की मंगलवार की सुबह ओवल ऑफिस में मुलाकात हुई थी। श्रीमती हेली जनवरी 2017 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त की गई थीं। (वार्ता)