Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने टेके घुटने, अमेरिका को दुर्लभ खनिज देगा यूक्रेन

यूक्रेन और अमेरिका दुलर्भ खनिजों के दोहन संबंधी समझौते समेत एक व्यापक आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर सहमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump zelensky

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (08:48 IST)
US Ukraine Minerals Deal : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आखिरकार घुटने टेक ही दिए। इसी के साथ यूक्रेन और अमेरिका दुलर्भ खनिजों के दोहन संबंधी समझौते समेत एक व्यापक आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं।
 
यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि कीव को उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर होने से यूक्रेन के लिए उस अमेरिकी सैन्य सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित हो जाएगा जिसकी उसे तत्काल आवश्यकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
 
बताया जा रहा है कि समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर होने की संभावना है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जाने की योजना बनाई जा रही है।
 
यूक्रेन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह समझौता जेलेंस्की और ट्रंप को यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता जारी रखने पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा तथा यही कारण है कि कीव इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक है।
 
गौरतलब है कि ट्रंप ने यूक्रेन को मदद के बदले खनिजों में 500 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी मांगी थी। मीडिया खबरों के अनुसार, जेलेंस्की ने इसे इसलिए खारिज किया था, क्योंकि इसमें अमेरिका की कोई भागीदारी नहीं थी, जबकि यूक्रेन से सब कुछ देने की उम्मीद की गई थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ की अविस्मरणीय यात्रा, आस्था के ज्वार की आंखों देखी