लंदन। ब्रिटेन के चार प्रमुख कृषि संघों ने ब्रिटेन सरकार को ब्रेक्जिट समझौता न होने की स्थिति में खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने और किसानों की खेती तथा कारोबार तबाह होने की चेतावनी दी है।
ब्रिटेन के चार देशों इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड व उत्तरी आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि संघों नेशनल फार्मर्स यूनियन (एनएफयू), एनएफयू क्रिमरु, एनएफयू स्कॉटलैंड और एल्स्टर फार्मर्स यूनियन ने गुरुवार को ब्रिटिश सांसदों को पत्र लिखकर ब्रेक्जिट को लेकर चेतावनी दी है।
इन कृषि संघों का कहना है कि समझौता न होने की सीधी मार निर्यात पर पड़ेगी और इससे कृषि उत्पादन भी बुरी तरह प्रभावित होगा। ऐसा होने पर सरकार अपने बाजार खाद्य आयात के लिए खोलेगी जिससे निम्न मानकों के खाद्य उत्पाद ब्रिटेन के बाजारों में आ जाएंगे।
सांसदों को लिखे पत्र में संघों ने कहा, ब्रेक्जिट समझौता न होने की स्थिति में देश निम्न गुणवता वाले विदेशी आयात पर निर्भर हो जाएगा और देश के बहुत से किसान बर्बाद हो जाएंगे।