वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अब राजनीतिक विज्ञापन नजर नहीं आएंगे। Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है। इस बैन पर ट्विटर का कहना है कि कुछ लोग ट्विटर का प्रयोग गलत जानकारी फैलाने के लिए करते हैं, इस कारण से यह कदम उठाना अत्यंत आवश्यक हो गया था।
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने ट्विटर पर सभी तरह के राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है। हमारा मानना है कि राजनीतिक संदेश अर्जित किए जाने चाहिए, खरीदे नहीं। जैक डॉर्सी के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।