वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय एवं निवास व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता राज शाह ने कहा कि पिछले सप्ताह हुए भयानक गोलीकांड के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर इस तरह के हथियारों पर रोक लगाने के काफी दबाव है लेकिन इसके बावजूद वह हर श्रेणी के हथियारों पर प्रतिबंध नहीं चाहते।
शाह ने कहा कि सभी हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के कोई त्वरित प्रतिक्रिया नीति लागू नहीं की जाएगी। हम ऐसा समाधान तलाश रहे हैं जिससे सभी हथियारों को प्रतिबंधित करने की बजाय ऐसे हथियारों पर रोक लगाई जा सके जो जनता की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। (वार्ता)