Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जोकर वाले बयान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, खामेनई को दी संभलकर बोलने की चेतावनी

हमें फॉलो करें जोकर वाले बयान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, खामेनई को दी संभलकर बोलने की चेतावनी
, शनिवार, 18 जनवरी 2020 (15:04 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई के जोकर वाले बयान का कड़ा जवाब देते हुये उन्हें सभंलकर बोलने की चेतावनी दी।
 
ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि ईरान के तथाकथित ‘शीर्ष नेता’ ने अमेरिका और यूरोप के बारे में गलत बातें बोली हैं। उनके अपने देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और लोग परेशानी से जूझ रहे है। उन्हें अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में ईरान को बर्बादी की ओर ले जाने के लिए ईरानी शासन की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे आतंकवाद छोड़ने और ‘ईरान को फिर से महान बनाने'’ का आग्रह भी किया।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका से प्यार करने वाले ईरान के महान लोग एक ऐसी सरकार चाहते है जो उनके सपनों को मारने की बजाय सम्मान देने और हासिल करने के लिए मदद करने में दिलचस्पी रखती हो।
 
गौरतलब है कि ईरान के शीर्ष नेता खामनेई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार को एक बयान में ‘जोकर’ करार देते हुए कहा था कि ट्रंप ईरान के लोगों का समर्थन करने का सिर्फ दिखावा करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेंढक की स्लेम सेल से तैयार हुआ दुनिया का पहला जिंदा रोबोट, कैंसर कोशिकाओं का करेगा खात्मा