चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 11 लोगों की मौत, 37 घायल, कई घर हुए जमींदोज

Webdunia
रविवार, 13 जून 2021 (13:31 IST)
चीन में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां हुबेई प्रांत के शियान शहर में रविवार सुबह गैस पाइप फटने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है और 37 लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक मीडिया के मुताबिक कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

यह विस्फोट झांगवान जिले के एक स्थानीय समुदायिक इलाके में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ। सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी’ ने खबर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बड़े पैमाने पर मलबा हटाया जा रहा है।

हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि विस्फोट शियान के यान्हु बाजार में हुआ है, जहां कई लोग नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। शहर के नगरपालिका कार्यालय ने घटना के बाद शुरू में कहा था कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। इसके साथ ही घटना के पीछे का कारण भी नहीं पता है। इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई है।

इससे एक दिन पहले चीन के गुइझोऊ प्रांत में केमिकल कंपनी में जहरीली गैस की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि प्रांतीय राजधानी गुइयांग में पुलिस को तड़के सूचना मिली कि एक केमिकल कंपनी के पास कुछ लोग बेहोश पड़े हैं।


इस मामले में प्राथमिक जांच में पता चला कि एक वैन से मिथाइल फॉर्मेट लीक हो गया। ये हादसा तब हुआ, जब कंपनी के कर्मचारी वैन में से रसायन उतार रहे थे। गाड़ी पर हुबेई प्रांत की लाइसेंस प्लेट भी लगी हुई थी। आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं तीन घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि आगे की जांच की जा रही है, ताकि गैस लीक की अन्य वजहों का पता लगाया जा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख