Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

न्यूयॉर्क में मूसलधार बारिश, मेयर ने की आपातकाल की घोषणा

हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क में मूसलधार बारिश, मेयर ने की आपातकाल की घोषणा
, गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (16:31 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में समुद्री तूफान इडा की वजह से हुई मूसलधार बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। दोनों स्थानों पर मेयर ने आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिका में न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने इडा ऊष्णकटिबंधीय तूफान के असर से मूसलधार बारिश के कारण शहर में आपातकाल की घोषणा की है।

 
ब्लासियो ने ट्वीट किया कि मैं गुरुवार की रात से न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रहा हूं। हम एक प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। पूरे शहरभर में रिकॉर्ड वर्षा, भयंकर बाढ़ और सड़कें खतरे की स्थिति में हैं। उन्होंने नागरिकों से सड़कों से दूर रहने और आपातकालीन सेवाकर्मियों को अपना काम करने देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर आप बाहर जाने की सोच रहे हैं तो वे ऐसा न करें। सब-वे से दूर रहें। पानी से भरी सड़कों पर वाहन न चलाएं। उन्होंने बताया कि मूसलधार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है और करीब 5,300 लोगों के घरों में लोग बिजली से वंचित हैं।(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Third Wave: ​क्‍यों बच्‍चों पर है तीसरी लहर का खतरा, कैसे बचाएं अपने बच्‍चों को वायरस से?