पेरिस। विवादास्पद फ्रांसीसी पत्रिका चार्ली हेब्दो के पूर्ववर्ती मुख्यालय के समीप शुक्रवार को चाकू हमले की घटना का प्रमुख संदिग्ध इस्लाम के पवित्र पैगंबर का विवादास्पद कार्टून चित्र के रूप में फिर से प्रकाशित किए जाने से आक्रोशित था। फ्रांसीसी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
फ्रांस के समाचार पत्र अखबार ली पेरिसिएन की रिपोर्ट के अनुसार, संभवत: एक पाकिस्तानी मूल के इस संदिग्ध व्यक्ति का नाम अली एच है। समाचार पत्र ने जांच से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा कि संदिग्ध व्यक्ति चार्ली हेब्दो की इमारत में था और उसने जिन लोगों पर हमला किया, वे इस पत्रिका से जुड़े थे।
रिपोर्ट में कहा गया कि अभी यह पता लगाया जाना शेष है कि हमले की घटना में अकेले इस संदिग्ध का हाथ है अथवा वह किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा है। अखबार ने कहा कि यह पता लगाया जाना बाकी है कि संदिग्ध ने अकेले कार्य किया या किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा था।(वार्ता)