तालुकान। अफगानिस्तान के उत्तरी ताखर प्रांत में गुरुवार को ख्वाजा घर जिले में हुई झड़प में आठ पुलिसकर्मी और 10 आतंकवादियों सहित 18 लोग मारे गए। जिला गर्वनर मोहम्मद उमर ने यह जानकारी दी।
उमर ने शिन्हुआ को बताया कि तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने गुरुवार सुबह ख्वाजा घर जिले के गोरटेपा इलाके में सुरक्षा जांच चौकियों पर हमला किया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 10 आतंकवादी मारे गए।
अधिकारियों ने दावा किया कि झड़प में 12 से अधिक आतंकवादी और छह सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। तालिबान आतंकवादियों ने आक्रामक नीति अपनाई है और वे अशांत ताखर प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय हैं।