ताइपे। चीन द्वारा नए विवादास्पद मार्ग का इस्तेमाल करने से नाराज ताइवान ने चीन की एयरलाइंस की करीब 200 उड़ानों को रोक दिया है।
ताइवान ने इसी माह शुरू किए गए चार नए उड़ान रास्तों को लगातार रद्द करने की मांग की थी, लेकिन उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया।
द्वीप के अधिकारियों ने कहा कि उनसे नए मार्गों के बारे में विचार विमर्श नहीं किया गया है। इन मार्गों को मनमाने तरीके से लागू किया गया है जिससे उड़ान सुरक्षा को जोखिम है। (भाषा)