Buckingham Palace London: लंदन। लंदन में बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के गेट के पास एक व्यक्ति को मंगलवार शाम उस समय गिरफ्तार किया गया जब उसने वहां संदिग्ध कारतूस फेंके। स्कॉटलैंड यार्ड (Scotland Yard) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III ) और महारानी कैमिला (Queen Camilla) के राज्याभिषेक समारोह से ठीक 4 दिन पहले यह घटना घटी।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद संदिग्ध को खतरनाक हथितार पास होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया और उसके पास एक संदिग्ध बैग पाए जाने के बाद अधिकारियों को जगह-जगह तैनात किया गया। मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुख्य अधीक्षक जोसेफ मैकडॉनल्ड ने कहा कि अधिकारियों ने तुरंत संदिग्ध को पकड़ लिया और उसे पुलिस हिरासत में ले गए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta