स्टॉर्मी डेनियल्‍स ने कहा, होटल के कमरे में डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ गुजारे ‘वो 90 सेकंड’ मेरी जिंदगी के सबसे ‘खराब पल’ थे

Webdunia
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (16:54 IST)
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने करीब 15 साल की चुप्पी के बाद अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने सेक्स संबंधों का खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा, 'ट्रंप के साथ 90 सेकंड का सेक्स उसकी जिंदगी का सबसे खराब हिस्सा था'

असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन ने डेनियल का इंटरव्यू लिया।

इस इंटरव्‍यू के दौरान 2006 के कथित सेक्स एनकाउंटर को याद करते हुए, डैनियल्स ने कहा कि उस पूरी घटना में 'मुझे सिर्फ खुद से नफरत है' उस खास दिन की घटनाओं के बारे में बात करते हुए डैनियल्स ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप लगभग नग्न हालात में होटल के बिस्तर के किनारे पर बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे।
स्टॉर्मी डेनियल्स ने इंटरव्यू में माइकल कोहेन को बताया,

ट्रंप ने अपना अंडरवियर उतार दिया, वे अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए उतावले थे। मैं अचानक दूर खि‍सक गई उस वक्‍त वे बेड पर खड़े हो गए। उन्‍होंने कहा कि अब तुम्हारी बारी है। मैंने पूछा कि क्या? वह बोले कि मैं चाहता हूं कि तुम दिखाओ कि तुम कितने खराब तरीके से मेरे साथ पेश आ सकती हो, या फिर बस ट्रेलर पार्क में वापस जाना चाहती हो'

दरअसल, स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। उसका नाम 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आया था। जब कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के प्रचार में चुप रहने के लिए ट्रंप ने उन्हें $ 130,000 का भुगतान किया था। हालांकि डेनियल्स को उस दौरान कोहेन को पैसे देने के लिए जेल भी जाना पड़ा था।

इस घटना को याद करते हुए, कोहेन ने डेनियल से पुरानी घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'हम दोनों की कहानियां हमेशा के लिए डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी रहेंगी' उन्होंने दूसरा मौका देने के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स को धन्यवाद कहा।

रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि ट्रंप ने डेनियल्स के साथ महीनों तक सेक्स किया था। उस दौरान ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने अपने बेटे बैरोन को जन्म दिया था। वह अब 14 साल का हो चुका है। इस अफेयर की खबर ने मेलानिया को परेशान कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया नाराज होकर ट्रंप का घर छोड़कर होटल में रहने चली गई थी। हालांकि ट्रंप ने इस तरह के अफेयर के बारे में हमेशा इनकार किया है।

सम्बंधित जानकारी

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो टांगें तोड़ देंगे, CM हिमंत विश्व शर्मा की चेतावनी

अब बिलावल के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान का अतीत आतंकी संगठनों से जुड़ा

पाकिस्तानी युवती से शादी कर फंसा CRPF जवान, अब पत्नी के साथ नौकरी भी खतरे में

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

माता पिता ने COVID-19 महामारी के बाद से तीन बच्चों को रखा कैद, पलंग पर थे राक्षसों और गुड़ियाओं जैसे चित्र | Horror House

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला बनीं रोशनी नादर, जानिए उनकी सफलता की कहानी

Amarnath Yatra : कड़ी सुरक्षा में होगी अमरनाथ यात्रा, सेना का सारा जोर दक्षिण कश्मीर पर

अगला लेख
More