काराकास। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर अमेरिका के प्रतिबंधों से वेनेजुएला और रूस के बीच सहयोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मादुरो ने कहा, कोई खतरा नहीं है क्योंकि रूस एक स्वतंत्र और स्वायत्त देश है। रूसी उद्योग काफी शक्तिशाली हैं और उनके पास अपने इंजीनियरिंग कर्मचारी, वित्त और लॉजिस्टिक्स हैं। पीडीवीएस स्वायत्त देश का उद्योग है। रूस और वेनेजुएला स्वायत्त देश हैं जो कारोबार और निवेश करते हैं तथा विशाल तेल उत्पादन परियोजनाओं को लागू करते हैं। रूस और वेनेजुएला के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में सबकुछ ठीक रहेगा।
गौरतलब है कि मादुरो पर विपक्ष के नेता एवं स्वघोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआइदो को सत्ता सौंपने का दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने सोमवार को पीडीवीएसए की सभी संपत्तियां ब्लॉक कर दीं और अमेरिकी कंपनियों के उसके साथ सौदों पर प्रतिबंध लगा दिया।
अमेरिका के वित्तमंत्री स्टीवन म्नुचिन ने बताया कि पीडीवीएसए पर प्रतिबंध लगाकर अमेरिका ने वेनेजुएला की जनता के हितों की रक्षा के लिए इस कंपनी का ध्यान रखा है तथा अपने बाजार की सुरक्षा के भी उपाय किए हैं।