Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पेसएक्स का स्टारबेस बना नया अमेरिकी शहर, क्या बोले एलन मस्क?

Advertiesment
हमें फॉलो करें starbase

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 4 मई 2025 (10:54 IST)
Starbase new US city : अमेरिका के टेक्सास में उस जगह को एक शहर घोषित किया गया है जहां उद्योगपति एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स स्थित है। इसे स्टारबेस नाम दिया गया है। मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिण में स्थित यह शहर केवल 3.9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। मस्क भी स्टारबेस के नए शहर बनने से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ALSO READ: ट्रंप ने पोप की ड्रेस में शेयर की अपनी AI तस्वीर, मच गया बवाल
 
स्टारबेस को औपचारिक रूप से शहर घोषित करने के लिए वहां रहने वाले लोगों के एक छोटे समूह के बीच मतदान कराया गया जिसमें इस प्रस्ताव को एकतरफा मंजूरी मिल गई। यहां रहने वालों में ज्यादातर लोग मस्क की कंपनी के कर्मचारी हैं। कैमरून काउंटी निर्वाचन विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी परिणामों के अनुसार, इस प्रस्ताव के पक्ष में 212 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ 6 वोट पड़े।
 
मस्क ने अपने सोशल मंच ‘एक्स’ पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट में कहा कि यह अब वास्तव में एक शहर बन गया है। मस्क ने सबसे पहले 2021 में स्टारबेस का विचार रखा था और नए शहर को मंजूरी मिलना लगभग माना जा रहा था। माना जाता है कि इलाके के 283 पात्र मतदाताओं में से ज्यादातर स्टारबेस के कर्मचारी हैं।
स्टारबेस ‘स्पेसएक्स’ रॉकेट कार्यक्रम का प्रक्षेपण स्थल है। इस कार्यक्रम के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग और ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) ने स्पेसएक्स के साथ करार किया है। इस कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर तथा बाद में मंगल ग्रह पर भेजने का लक्ष्य है।
edited by : Nrapendra Gupta 
Photo source : Space Sudoer X account 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने पोप की ड्रेस में शेयर की अपनी AI तस्वीर, मच गया बवाल