Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Sri Lanka PM Resigns: श्रीलंका में आर्थिक संकट और भीषण हिंसा के बीच PM महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, बोले- हर बलिदान के लिए तैयार

हमें फॉलो करें Mahinda Rajapaksa
, सोमवार, 9 मई 2022 (17:10 IST)
कोलंबो। Sri Lanka PM Mahinda Rajapaksa Resigns: देश में आर्थिक संकट और भीषण हिंसा के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया है। राजपक्षे ने कहा कि वे कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं।  
 
श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है। 
 
प्रधानमंत्री राजपक्षे ने कहा था कि वे जनता के लिए 'कोई भी बलिदान' देने को तैयार हैं। उनके छोटे भाई और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की आर्थिक संकट से घिरी सरकार पर देश को उबारने के लिए अंतरिम सरकार बनाने का दबाव बढ़ गया है।
 
आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे विरोधियों और महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हो गई थी। 
 
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे ने आम जनता से संयम बरतने की अपील की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंपस एक्टिववियर का शेयर पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा