परिवार ने कहा, बस कुत्ता दे दो, चोर वापस कर गए

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2017 (16:40 IST)
मेलबर्न। इस परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी चार साल की बेटी की सबसे अच्छी दोस्त शासा थी। शासा एक छोटी आकार की लैब्राडोर श्वान है। चोरों ने लाखों के सामान के साथ-साथ उसे भी चुरा लिया था। इस पर परिवार ने चोरों से कहा-सभी कुछ रख लो, बस कुत्ता दे दो। इस घटना की पड़ताल में विक्टोरिया पुलिस जुट गई है लेकिन चार दिन बाद चोर शासा को उसके मालिकों के घर के पिछवाड़े छोड़ गए। 

दुनिया में आए दिन चोरी की घटनाएं आपने सुनी होंगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो चोरी की घटना घटी है उसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू सामने आते हैं। दरअसल, बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स के घर में चोरी की घटना घटी। चोरी किए गए सामान में लैपटॉप, आईपैड, जूलरी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान थे। 
 
लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली खबर यह है कि चोरों ने उस घर से पालतू कुत्ते के बच्चे को भी चोरी कर लिया। यह परिवार सबसे ज्यादा परेशान इसी बात से था कि चोरों ने उनकी आठ हफ्ते की ‘लैब्राडोर साशा’ की भी चोरी कर ली थी। वह परिवार की चार वर्षीय बेटी माया का प्यारा खिलौना है। 

घटना के कुछ दिन बाद उस परिवार और उसकी बच्ची ने ने मीडिया के जरिए उन चोरों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनकी शासा को उन्हें लौटा दें। यह खबर ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बनी हुई थी। इस परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी चार साल की बेटी की सबसे अच्छी दोस्त साशा थी। 
 
यह उसके लिए काफी नुकसानदेह है कि साशा के बिना उनकी बच्ची कैसी रहेगी। इस परिवार ने मीडिया को बताया कि सोमवार को जब वे घर में आए, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान चोरी हो चुका था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और पुलिस से उन्होंने साशा को ढूंढने की गुहार लगाई और गुरुवार को 'साशा' उन्हें घर के पीछे गार्डन में वापस मिल गई।
 
उनका कहना है कि शायद चोर उनकी अपील की वजह से साशा को छोड़ गए हैं। इस घटना पर रयान हुड ने कहा था कि हम चोरी किए गए सामान को वापस नहीं चाहते, लेकिन उन्हें उनकी साशा को लौटा दें। हुड ने चैनल नाइन को बताया,  ‘हम सोचते हैं कि जो लोग भी उसे ले गए थे, उन्होंने इस भावनात्मक अपील के कारण या फिर डर के कारण साशा को वापस छोड़ गए हैं।’ 
 
वहीं, विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि साशा अपनी प्यारी दोस्त के साथ जब होती है तो वह काफी प्यार से उसके साथ खेलती है और खुश रहती है. पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि शासा की वापसी के बाद यह परिवार काफी खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है और लेकिन चोरी गया सामान भी परिवार को वापस मिल गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More