Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सीमा हैदर के भारत आने पर डकैतों ने दी थी धमकी, अब मंदिर पर दागा रॉकेट लॉन्चर, 30 हिन्दुओं को बंधक बनाया

हमें फॉलो करें सीमा हैदर के भारत आने पर डकैतों ने दी थी धमकी, अब मंदिर पर दागा रॉकेट लॉन्चर, 30 हिन्दुओं को बंधक बनाया
कराची , रविवार, 16 जुलाई 2023 (19:09 IST)
Hindus in Pakistan : सीमा हैदर मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान में हिन्दुओं को धमकी और मंदिरों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिंध के कंधकोट से सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक मंदिर पर डाकुओं ने रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया। हमले में कई आधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया। 
 
खबरों के मुताबिक 30 हिन्दुओं को बंधक भी बनाया गया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN की एक रिपोर्ट के मुताबिक डकैतों के एक गिरोह ने रविवार को सिंध के काशमोर में एक मंदिर पर 'रॉकेट लॉन्चर' से हमला किया। इससे पहले सीमा हैदर मामले को लेकर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हथियारधारी डकैतों ने सीमा मामले को लेकर हिन्दुओं पर हमले के बयान दिए थे।  
150 साल पुराने मंदिर को गिराया : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में करीब 150 साल पुराने एक हिन्दू मंदिर को पुराना और खतरनाक ढांचा बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया।
 
मंदिर ध्वस्त किए जाने के बाद इलाके में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग दहशत में हैं।
 
कराची के सोल्जर बाजार में स्थित मारी माता मंदिर को शुक्रवार देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया।
 
क्षेत्र में हिन्दू मंदिरों की देखभाल करने वाले रामनाथ मिश्रा महाराज ने कहा कि उन्होंने (अधिकारियों ने) देर रात मंदिर को गिरा दिया और हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि ऐसा होने वाला है।
 
मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों ने मंदिर के बाहरी दीवारों और मुख्य द्वार को बरकरार रखा, लेकिन उन्होंने अंदर की पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर करीब 150 साल पहले बनाया गया था और कहा जाता था कि मंदिर के प्रांगण में खजाना दबा हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर 400 से 500 वर्ग गज क्षेत्र में बना था और वर्षों से मंदिर की भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा था।
 
स्थानीय थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया, क्योंकि इसे अधिकारियों द्वारा खतरनाक संरचना घोषित किया गया था।
 
उन्होंने बताया कि मंदिर कराची के मद्रासी हिन्दू समुदाय द्वारा संचालित था और वे लोग इस बात से सहमत थे कि संरचना बहुत पुरानी और खतरनाक थी।
 
अधिकारी ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने भारी मन से देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को एक छोटे कमरे में स्थानांतरित कर दिया।
 
हिन्दू समुदाय के स्थानीय नेता रमेश ने कहा कि मंदिर प्रबंधन पिछले कुछ समय से परिसर खाली करने के दबाव में था, क्योंकि मंदिर के जमीन को जाली दस्तावेजों के आधार पर एक ‘डेवलपर’ को बेच दिया गया था। ‘डेवलपर’ मंदिर जमीन पर एक व्यावसायिक इमारत बनाना चाहता है।
 
हिन्दू समुदाय ने पाकिस्तान-हिन्दू परिषद, सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह और सिंध पुलिस के महानिरीक्षक से तत्काल मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।
 
पाकिस्तान की अधिकांश हिन्दू आबादी सिंध प्रात में बसी है। यहां हिन्दू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेपी नड्डा ने की 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की शुरुआत, सार्वजनिक बैठक में उठाए ये मुद्दे...