Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैज्ञानिकों को मिली 16 करोड़ साल पुरानी छिपकली

Advertiesment
हमें फॉलो करें वैज्ञानिकों को मिली 16 करोड़ साल पुरानी छिपकली
, गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (12:12 IST)
वैज्ञानिकों को एक ऐसी छिपकली मिली है, जो कि 16 करोड़ साल पुरानी होकर उड़ने वाली कही जाती है। जुरासिक काल यानी डायनासोरों के साम्राज्य का समय। उस समय के एक उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म हाल ही में स्कॉटलैंड के आयल ऑफ स्काई में समुद्र तट के किनारे खोजा गया।
 
यह एक टेरोसॉर प्रजाति का डायनासोर था। 8 फीट बड़े विंगस्पैन वाले इस डायनासोर को शैतान जैसा नाम दिया गया है। नाम है जार्क स्कीएनएक। जार्क स्कीएनएक का दो मतलब होता है। पहला 'पर वाली छिपकली'। जार्क स्कीएनएक जुरासिक काल के समय का टेरोसॉर है। जुरासिक कॉल यानी 20.13 करोड़ साल से लेकर 14.50 करोड़ साल तक। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में इवोल्यूशन और पैलियोंटोलॉजी के प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट ने कहा कि जार्क स्कीएनएक जुरासिक काल के समय का सबसे बड़ा उड़ने वाला डायनासोर था।
 
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में पैलियोंटोलॉजी की प्रमुख शोधकर्ता और डॉक्टोरल कैंडिडेट नतालिया जैगीलेस्का ने कहा कि यह जीवाश्म करीब 16 करोड़ साल पुराना है। संपूर्ण है। इसके मछली पकड़ने वाले नुकीले दांत आज भी सुरक्षित हैं। इसकी हड्डियों के देखकर लगता है कि यह जीवाश्म यानी टेरोसॉर पूरी तरह से विकसित होने से पहले मारा गया था।(प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia-Ukraine War Updates : यूक्रेन ने रूस के 5 फाइटर प्लेन मार गिराए