Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में Family Visa के लिए वेतन सीमा बढ़ाई, जानिए कितनी हो न्यूनतम वार्षिक आय

हमें फॉलो करें Rishi Sunak

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लंदन , शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (00:01 IST)
Salary limit increased for family visa in Britain : ब्रिटेन के जो नागरिक और निवासी पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को देश में बुलाना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आय सीमा गुरुवार से 55 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इनमें यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं।
सरकार ने पिछले साल इस तरह की योजना की घोषणा की थी। इसके तहत गुरुवार से पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को ब्रिटेन बुलाने वाले लोगों की न्यूनतम वार्षिक आय 29000 पाउंड होनी चाहिए। पहले यह सीमा 18600 पाउंड थी। अगले साल तक यह वेतन सीमा दो बार और बढ़ाई जाएगी तथा 38700 पाउंड की कुशल कामगार वीजा वेतन सीमा के बराबर हो जाएगी।
ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि यह वैध प्रवासन को कम करने और यहां के करदाताओं पर बाहर से आने वाले लोगों का बोझ नहीं पड़े, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तथा गृहमंत्री जेम्स क्लीवरली द्वारा लाए गए पैकेज के तहत अंतिम प्रयास है।
क्लीवरली ने कहा, बड़ी संख्या में प्रवास होने से स्थिति चरम पर पहुंच गई है। इसका कोई साधारण समाधान या आसान निर्णय नहीं है जिसमें संख्या को कम करके ब्रिटिश लोगों के स्वीकार्य स्तर तक लाया जा सके। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परमपाल कौर के भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मान ने दिया यह बयान