तोक्यो। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ह्यूमनॉइड रोबॉट तैयार किया है जो सिट-अप्स और पुश-अप्स जैसी कसरतें कर सकता है। सबसे बड़ी ताज्जुब की बात यह है कि कसरत करते समय इस रोबॉट को इंसानों की तरह पसीना भी आता है।
इस रोबॉट में एक आर्टिफिशल सिस्टम लगाया गया है जिसके कारण इसे पसीना आता है। यह सिस्टम शारीरिक तौर पर वैसे ही काम करता है जैसे ह्यूमन बॉडी करती है।
जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ तोक्यो के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए इस रोबॉट का नाम केंगोरो है जिसे क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस रोबॉट का इस्तेमाल ऐथलीट्स और खिलाड़ियों की मांसपेशियों के विश्लेषण में भी किया जा सकता है।
वैज्ञानिकों की एक टीम पिछले कई सालों से ह्यूमनॉइड रोबॉट्स विकसित कर रही है। केंगोरो इनके द्वारा 2001 में विकसित की गई सीरीज का सबसे ज्यादा आधुनिक रोबॉट है। इस रोबॉट को जब मानव की तरह पसीना आता है तो यह सिस्टम इसे ओवरहीट होने से भी बचाता है।
केंगोरो इंसान की तरह कई मूवमेंट और एक्सरसाइज भी कर सकता है।