Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तनाव कम करने के लिए टिलरसन ने की एर्दोआन से मुलाकात

हमें फॉलो करें तनाव कम करने के लिए टिलरसन ने की एर्दोआन से मुलाकात
अंकारा , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (10:47 IST)
अंकारा। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने नाटो सहयोगियों के बीच तनाव कम  करने के लक्ष्य से शुक्रवार को अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायपे एर्दोआन से मुलाकात की। सीरिया की सीमा के भीतर तुर्की की कार्रवाई के कारण दोनों नाटो सहयोगी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक का मुख्य कार्य अमेरिकी की सीरिया नीति के कारण नाराज चल रहे सहयोगी देश तुर्की को मनाना था। गौरतलब है कि 2003 के इराक युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच फिलहाल संबंधों का सबसे खराब दौर चल रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि टिलरसन के साथ चली 3 घंटे की बैठक में आर्दोआन ने अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से साझा किया है।
 
पहचान गोपनीय रखने का अनुरोध करते हुए सूत्र ने बताया कि बातचीत के दौरान सभी मुद्दों पर तुर्की की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं से अमेरिका के विदेश मंत्री को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटपेट्या साइबर हमले से दुनिया परेशान, अमेरिका ने रूस को चेताया