Rats ate 6 month old child alive : चूहों (rats) से हर कोई परेशान रहता है, पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि चूहे किसी बच्चे की मौत का कारण बन सकता। इंडियाना (Indiana) से आए एक ताजा मामले ने सभी को उस समय हैरान कर दिया, जब पता चला कि एक 6 महीने के बच्चे को चूहों ने 50 से अधिक जगह से नोंच खाया।
यह घटना उस समय हुई, जब बच्चा अपने पालने में गहरी नींद में सो रहा था। अगले दिन जब बच्चे को मां-बाप ने देखा तो वे हैरान रह गए। यह घटना बीते बुधवार की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों माता-पिता को हिरासत में ले लिया, क्योंकि उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने बच्चे की देखभाल ठीक से नहीं की थी।
बच्चे के मां-पिता का नाम डेविड और एंजेल शोनाबाम है जिनके ऊपर अब पुलिस जांच कर रही है। मां-बाप के साथ बच्चे की चाची-चाची डेलनिया थुरमन को भी पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है। बच्चे को चूहों ने 50 से ज्यादा बार काटा और उन्होंने न सिर्फ उसे काटा बल्कि उसके शरीर को भी बुरी तरह से कुतर डाला था जिस वजह से बच्चा खून से लथपथ हो गया था। बच्चे के गालों, नाक, माथे, पैरों, बाहों, जांघों, हाथों और पैर की उंगलियों पर खून बहने के साथ चूहे के काटने के कई निशान थे।
पुलिस के मुताबिक चूहों ने बच्चे का दाहिना हाथ कोहनी तक चबा डाला। उसकी कुछ उंगलियों में भी गंभीर चोटें आईं। बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसको खून भी चढ़ाया गया। लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। बताया गया कि उस घर में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
Edited by: Ravindra Gupta