Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान के NRI ने चांद पर खरीदी जमीन, नागरिकता भी मिली

हमें फॉलो करें राजस्थान के NRI ने चांद पर खरीदी जमीन, नागरिकता भी मिली
, मंगलवार, 8 मार्च 2022 (13:37 IST)
नई दिल्ली। चांद पर जमीन खरीदने की होड़ के बीच एक राजस्थान एनआरआई (NRI) कारोबारी ने भी 14 एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है। उसका यह भी कहना है कि उसे वहां की नागरिकता भी मिल गई है।
 
मूलत: झुंझनू जिले के रहने वाले एक एनआरआई कारोबारी ने बताया कि उसे लूनार सोसाइटी ने चांद पर नागरिकता भी प्रदान कर दी है। अभिलाष जांगिड़ नामक NRI के मुताबिक जब वे फ्लोरिडा में रहते थे, उस समय लूनार सोसाइटी ने चांद पर जमीन बेचने की घोषणा की थी। 
 
उस दौरान अभिलाष के मन में भी चांद पर जमीन खरीदने की इच्छा हुई। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया और जमीन खरीद ली। अभिलाष का दावा है कि चांद पर जमीन के लिए उन्हें कागजात भी दिए गए हैं, साथ ही वहां की नागरिकता भी प्रदान की गई है। 
 
कारोबारी को सोसाइटी की ओर से बोर्डिंग पास और टिकट भी दिए गए हैं। अभिलाष का कहना है कि अगर उन्हें चांद पर जाने का कभी भी मौका मिला तो वह जरूर जाएंगे। लूनार सोसाइटी की चांद पर अलग-अलग जगह है। अभिलाष को शी ऑफ मस्कोविस और लैंड ऑफ हैपिनेस पर करीब 14 एकड़ जमीन दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम खट्टर ने पेश किया हरियाणा का बजट, सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा