Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डोपिंग स्कैंडल में फंसे खिलाड़ी, पुतिन ने मांगी माफी

हमें फॉलो करें डोपिंग स्कैंडल में फंसे खिलाड़ी, पुतिन ने मांगी माफी
मास्को , गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (09:21 IST)
मास्को। दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बड़ी संख्या में रूसी खिलाड़ियों को अयोग्य करार देने को अजीब करार दिया। पुतिन ने डोपिंग स्कैंडल से खिलाड़ियों को बचा पाने में असमर्थ रहने पर उनसे माफी मांगी है।
 
उन्होंने कहा कि आपको इससे बचा पाने में असमर्थता के लिए हमें माफ करे। उन्होंने कहा कि स्कैंडल के कारण खिलाड़ियों लिए हालात काफी मुश्किल हो गए हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने पिछले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूसी सरकार द्वारा प्रायोजित डोपिंग के आरोपों के बाद 2018 शीतकालीन ओलंपिक से रूस पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
हालांकि इस नौ फरवरी से शुरू हो रहे 23वें शीतकालीन ओलंपिक में रूस के 169 खिलाड़ी भाग ले रहे है जो तटस्थ झंडे के तले खेलेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ चार रुपए में बदलिए अपनी मोबाइल कंपनी