किस ‘बीमारी’ की वजह से एक घर में कैद है ‘प्र‍िंस ऑफ थाइलैंड’?

नवीन रांगियाल
क‍िसी राजघराने के राजकुमार या प्र‍िंस अपनी मर्जी से जीते और रहते हैं लेक‍िन थाइलैंड के प्र‍िंस एक ऐसे राजकुमार हैं ज‍िसे अभी कैद में रहना पड़ रहा है। न उन्‍हें कि‍सी से म‍िलने की अनुमत‍ि है और न ही बाहर जाने की।

जर्मनी के अखबार बिल्ड के मुताबिक थाइलैंड के राजकुमार राजकुमार जिपांगकोर्न रश्मिजोति (15) जर्मनी में अपने पिता से दूर एक जेल जैसे घर में रहते हैं वो भी कैद‍ियों की तरह। हालांक‍ि उनके आसपास कई दर्जन नौकर चाकर हैं।

वहीं उनके पिता महावाजिरालॉन्गकोर्न (67) उनसे दूर एक होटल में सेल्फ आइसोलेट है। उनके प‍िता के साथ उनकी सेक्स स्लेव्स भी रहती हैं।

राजकुमार का जन्म 29 अप्रैल 2005 को हुआ था। उसकी मां राजकुमारी श्रीरश्मि (48) राजा की तीसरी पत्नी हैं और 2014 में उन्होंने राजा से तलाक ले लिया था। उन्हें तलाक के बाद राजा की तरफ से 40 करोड़ डॉलर मिले थे। लेकिन उन्‍हें बेटे की कस्टडी नहीं मिली थी।

अखबार के मुताबि‍क तलाक के बाद राजकुमार का उनकी मां से कोई संपर्क नहीं है। उनके पिता अपने बेटे से 40 मील दूर दक्षिणी राज्य बावरिया में कई सेक्स स्लेव्स के साथ रह रहे हैं।

दरअसल राजकुमार को एक बीमारी है इसी की वजह से उनके प‍िता ने उन्‍हें अपने से दूर रख रखा है। कहा जा रहा है क‍ि उनके पि‍ता को इस बीमारी की वजह से शर्म‍िंदगी उठानी पड़ती है इसल‍िए उन्‍होंने बेटे से दूरी बना ली है।

क्‍या बीमारी है राजकुमार को? 
अखबार के मुताब‍िक महल के पूर्व कर्मचारी ने बताया कि राजकुमार ऑटिस्टिक हैं। इसलिए उन्हें जर्मनी में रखा गया है। दरअसल आटिज्म एक न्यूरोलोलॉजिकल और विकास संबंधी विकार है। आटिज्म एक तरह की विकलांगता है, बीमारी नहीं। इसलिए आटिज्म कभी जाता नहीं है, आटिज्म बचपन में शुरू होता है और एक व्यक्ति के जीवन में अंत तक रहता है। यह उस क्षमता को प्रभावित करता है जिसके द्वारा एक व्यक्ति दूसरों के साथ कैसे काम और बातचीत करता है। कब हंसना है कब रोना है और कब क्‍या बात करना है यह उसे पता नहीं होता। वो अपने आसपास के लोगों को भी एक वस्‍तु के तौर पर देखता है।

सम्बंधित जानकारी

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

अगला लेख
More