Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री मोदी बोले- कई साल तक भटकता रहा, नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया

हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:02 IST)
PM Narendra Modi's US visit : भारतीय प्रवासियों को न्यूयॉर्क में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुख्यमंत्री भी बनूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी रहा, जिसमें कई साल तक मैं देश में भटकता रहा। इस दौरान मुझे जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को जगह मिली, सो लिया।
 
खबरों के अनुसार, अपने अमेरिका दौरे पर न्‍यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुख्यमंत्री भी बनूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी रहा, जिसमें कई साल तक मैं देश में भटकता रहा। इस दौरान मुझे जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को जगह मिली, सो लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 13 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, फिर प्रधानमंत्री बना। देश की जनता ने बहुत भरोसे के साथ मुझे तीसरा टर्म सौंपा है। मैं तीन गुना दायित्व के साथ आगे बढ़ रहा हूं। भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, भारत एनर्जी और सपनों से भरा हुआ है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक में भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। हर भारतीय चाहता है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। देश के एक बड़े वर्ग की उम्मीद पूरी हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। उनके घरों में बिजली पहुंची। अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में करोड़ों लोगों को भारत में बिजली कनेक्शन मिला, करोड़ों शौचालय बना है। एक दशक में ही 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। चेस ओलंपियाड में मेंस और विमेंस में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। यह लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
भारतीय प्रवासियों को न्यूयॉर्क में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में हैं। 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थे और आज 140 से ज्यादा शहरों में एयरपोर्ट हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के कच्छ में आया 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं