Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

7 दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक 'हाउडी मोदी' में शामिल होंगे डोनाल्ड ट्रंप

हमें फॉलो करें 7 दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक 'हाउडी मोदी' में शामिल होंगे डोनाल्ड ट्रंप
, शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (23:22 IST)
ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के 7 दिन के दौरे पर अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंचे। पीएम मोदी यहां 16 कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे। रविवार को एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' (Howdy, modi) कार्यक्रम होगा। खास बात यह होगी कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी साथ होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी करेंगे। पीएम मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।
webdunia

3 घंटे के शो में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : समारोह एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जो अमेरिका के बड़े स्टेडियमों में से एक है। एक गैर सरकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) ने समारोह का आयोजन किया है।

इस आयोजन में भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य होंगे। ह्यूस्टन के 1,000 से ज्यादा गुजराती समारोह में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के पारंपरिक नृत्य 'डांडिया' की तैयारी कर रहे हैं। पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकी इस 'ऐतिहासिक समारोह' में हिस्सा लेंगे।

भारतीय अमेरिकी समुदाय के कुछ 50,000 लोग और 48 राज्यों के लोग इसमें हिस्सा लेंगे। यह एक ऐतिहासिक समारोह बनने जा रहा है, यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रमुख के लिए आयोजित किया जाने वाला इस तरह का सबसे बड़ा समारोह है। इससे पहले इस तरह का कोई भी समारोह नहीं हुआ है। सांसद, मेयर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
webdunia

रविवार को यहां एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। पोप को छोड़कर, किसी निर्वाचित विदेशी नेता के अमेरिका दौरे पर लोगों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा होगा।

क्या होता हाउडी का अर्थ : इस कार्यक्रम का नाम Howdy, Modi रखा गया है। इस 'हाउडी' का मतलब विशेष है। 'Howdy' शब्द का प्रयोग 'आप कैसे हैं?' के लिए किया जाता है। हाउडी का मतलब होता है, हाउ डू यू डू? (आप कैसे हैं?)। दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

ट्रंप भी करेंगे संबोधित : खबरों के अनुसार पीएम मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ह्यूस्टन में सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है।

फैंकफर्ट में रुका पीएम का विमान : ह्यूस्टन जाने के दौरान मोदी का विमान 2 घंटे के तकनीकी ठहराव के लिए फ्रैंकफर्ट में रुका था, जहां जर्मनी में भारतीय दूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत प्रतिभा पारकर ने उनकी अगवानी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में नेताओं को छोड़ने का सिलसिला शुरू, बांड भरो और ले लो रिहाई