PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार (22 जून) को राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें उनसे भारत में मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए।
अल्पसंख्यकों के नैतिक अधिकारों के सवालों पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है जब लोग ऐसा कहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारा डीएनए है, लोकतंत्र हमारी रगों में है। हम लोकतंत्र जीते हैं। भारत संविधान से चलता है और सरकार उसी से चलती है।
भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं है। जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं तो भेदभाव की कोई जगह नहीं होती। भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव की जगह नहीं है। यहां जाति, पंथ, धर्म या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है।
कांग्रेस ने साधा निशाना : प्रधानमंत्री के जवाब पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के जवाब कमजोर बताया।
संयुक्त वक्तव्य में क्या बोले दोनों नेता
सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई : पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सहमत हैं कि सीमापार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है।
जयवायु परिवर्तन मानवता के लिए खतरा : जलवायु परिवर्तन से संबंधित पीटीआई-भाषा के सवाल का जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मानवता के लिए अस्तित्वगत खतरा है, जबकि प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को हरित ऊर्जा केंद्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
आर्टेमिस समझौते पर सहमति : पीएम मोदी ने कहा कि हम आर्टेमिस समझौते में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं। इसके साथ ही हमने अपने अंतरिक्ष सहयोग में एक नई छलांग लगाई है।
दुनिया के महत्यपूर्ण है साझेदारी : मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका की साझेदारी दुनिया के लिए अहम है। भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में आज का दिन विशेष महत्व रखता है। आज हुई चर्चाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों से हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय जुड़ गया है. इससे एक नई दिशा और नई ऊर्जा मिली है।
10 लाख नौकरियों में मदद : बाइडेन ने कहा कि हम साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाजे खोल रहे हैं। स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान पर सहयोग और क्वांटम कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सहयोग की ज़रूरत है। एयर इंडिया द्वारा बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी।
यूक्रेन युद्ध पर बात : ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत अमेरिका के रिश्ते मजबूत हुए हैं। आज हमारी साझेदारी बढ़ाने पर बात हुई है। यह साझेदारी दुनिया में सबसे अधिक परिणामी साझेदारी में से एक है जो इतिहास में किसी भी समय में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है। यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बात हुई है। Edited By : Sudhir Sharma